Bombed during live news broadcast Israel-Iran Conflict LIVE Updates: 13 जून को ईरान के खिलाफ इजरायल के द्वारा 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' लॉन्च किए जाने के बाद दोनों देश लामबंद हैं. ईरान में 170 से ज्यादा जगहों और 720 सैन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बनाते हुए इजरायल ने हमला किया. इस बीच ईरान ने तेहरान के एय़रस्पेस पर कब्जा करने का दावा किया है. इजरायली हमलों में ईरान के टॉप अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों सहित 14 सीनियर अधिकारी मारे जा चुके हैं. ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलों और 100 ड्रोनों से इजरायल को निशाना बनाया. इसके साथ ही तेल अवीव और यरुशलम सहित सैन्य और नागरिकों वाली जगहों पर पर हमले किए.
अब तक दोनों देशों की तरफ से कई दौर के हमले किए जा चुके हैं. इज़रायल और ईरान के बीच संघर्ष रातों-रात तेज हो गया.दोनों देशों के नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लड़ाई जारी रहेगी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लगातार हमले करने की कसम खाई है और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने बड़ा जवाब देने का वादा किया है. ईरान ने कहा है कि जब तक इजरायल की तरफ से हमला जारी रहेगा, वह सीजफायर पर बात नहीं करेगा. इजरायली हमलों में ईरान में 224 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है.
इससे पहले ईरान के हमलों में करीब 14 इज़रायली नागरिकों के मारे जाने की खबरें सामने आईं थीं और करीब 390 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ईरान-इजरायल संघर्ष से जुड़ी हर बड़ी घटना और अपडेट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष पर लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए इस पेज पर बने रहें...
ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि ईरानी एयरफोर्स ने तबरीज़ में इजरायल के एक और लड़ाकू विमान F35 को मार गिराया है. वहीं इजरायल ने दावा किया है कि उसने बड़े पैमाने पर ईरान में हवाई हमले किए हैं जिसमें ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है.
तेहरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. इजरायली सेना के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के बचे हुए सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल लांचरों में से एक तिहाई को नष्ट कर दिया है. तेहरान का आसमान अब पूरी तरह से इजरायल के नियंत्रण में है.
इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के मुख्यालय को निशाना बनाया. इजरायली लड़ाकू विमान ईरानी राज्य प्रसारक (आईआरआईबी) के मुख्यालय पर पर लगातार हमले कर रहे हैं.
इजरायली वायु सेना मध्य ईरान में सैन्य ठिकानों पर अपने हमले जारी रखे हुए हैं. ईरान ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से कहा कि वे ट्रंप से कहें कि वे इजरायल पर तत्काल युद्ध विराम के लिए दबाव डालें.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री यिसराएल कात्ज़ और चीफ़ ऑफ़ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल ज़मीर के साथ तेल नोफ एयर फोर्स बेस का दौरा किया.यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, "इजरायली वायुसेना तेहरान के आसमान पर नियंत्रण रखती है। हम ईरानी शासन के ठिकानों पर निशाना साध रहे हैं, न कि आम नागरिकों पर. यही फर्क है हमारे और उस आतंकी ईरानी शासन के बीच, जो महिलाओं और बच्चों की हत्या के इरादे से हमला करता है. इजरायली वायुसेना तेहरान के आकाश पर नियंत्रण रखती है. हम शासन के लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं – नागरिकों को नहीं. यही हमारे और ईरान के आतंकवादी शासन के बीच अंतर है, जो महिलाओं और बच्चों की हत्या करना चाहता है. इजरायल की जनता की ओर से – मैं आपको सलाम करता हूँ. आप ही जीत लेकर आ रहे हैं."
इजरायल ने दावा किया है कि आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) ने ईरान की खुफिया एजेंसी के चार वरिष्ठ अधिकारियों को मार गिराया है, जिनमें आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के इंटेलिजेंस संगठन के प्रमुख भी शामिल हैं. आईएएफ (इजरायली एयर फोर्स) के लड़ाकू विमानों ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर तेहरान में स्थित एक इमारत पर हमला किया, जिसमें ईरान के शीर्ष खुफिया अधिकारी मौजूद थे. मारे गए चार अधिकारी हैं:
ये सभी अधिकारी ईरान की रणनीतिक योजना और इजरायल, पश्चिमी देशों व क्षेत्रीय देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में अहम भूमिका निभा रहे थे. यह कार्रवाई पिछले शुक्रवार को ईरानी सशस्त्र बलों के खुफिया प्रमुख की हत्या के बाद की गई है.
ईरानी एयरस्पेस को लेकर इजरायल ने बड़ा दावा किया है. इजरायल ने कहा है कि उनसे तेहरान के हवाई इलाके पर अपना कंट्रोल बना लिया है. इजरायल ने कहा है कि पश्चिमी ईरान से लेकर राजधानी तेहरान तक का एयरस्पेस अब उसके नियंत्रण में है.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ईरानी समकक्ष से कहा कि उनका देश परमाणु वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है. एर्दोगन पहले ही साफ कर चुके हैं कि मिडिल ईस्ट में शांति के लिए इस युद्ध का रुकना बहुत जरूरी है.
इजरायल और ईरान के बीच चौथे दिन भी संघर्ष जारी है. इसी बीच जनकारी आ रही है कि इजरायली रक्षा बलों ने ईरान के पूर्वोत्तर के मशहद एयरपोर्ट पर भीषण बमबारी कर ईरान के फ्लाइंग टैंकर को तबाह कर दिया है. इसके इतर इजरायली सेना ने बताया कि यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. हालांकि, ये मिसाइल (इजरायल) देश की सीमाओं से बाहर ही रह गई है. साथ ही IDF ने गोलान में ड्रोन अटैक को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इजरायली हमलों में ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के सलाहकार की मौत की खबरों को ईरानी मीडिया ने गलत करार दिया है. ईरानी मीडिया का कहना है कि खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी जिंदा है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है.
ईरानी समाचार एजेंसी ISNA की रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
ईरान और इजरायल की बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि रविवार रात को ईरान ने सेंट्रल इजरायल और हाइफा को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमला किया. इन मिसाइल हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं.
इजरायल से संघर्ष के बीच ईरानी राष्ट्रपति का बड़ा बयान सामने आया है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोमवार को कहा कि उनका परमाणु हथियार विकसित करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उनका देश परमाणु एनर्जी और अनुसंधान के अपने अधिकार का पालन करेगा. उन्होंने सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के धार्मिक फरमान को भी दोहराया है.
इजरायल से जंग के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा. इसके लिए भारत सरकार ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. ईरान सरकार ने भारतीयों सहित विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके मुल्क भेजने पर सहमति जता दी है. ईरान में फिलहाल 10 हजार भारतीय हैं, जिनमें एक बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की है, जो ईरान के विभिन्न मेडिकल और धार्मिक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे. इन्हें अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए बाहर निकाला जाएगा.
इजरायल और ईरान में चौथे दिन भी संघर्ष जारी है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास के पास हमला हुआ. इस हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए. ये दोनों छात्र कश्मीर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने दोनों छात्रों को रामसर में ट्रांसफर कर दिया है.
ईरानी मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं. मैगन डेविड एडोम ने बताया कि सेंट्रल इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ईरान ने सेंट्रल इजरायल के अलग-अलग इलाकों में कम-से-कम दो इमारतों पर मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं और कई इमारतों को नुकसान भी हुआ है.
सोमवार सुबह ईरान ने तेल अवीव पर मिसाइलों की बौछार की, जिससे पूरे शहर में सायरन बजने लगे. जिससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई. इसी बीच मैगन डेविड एडोम ने बताया कि सेंट्रल इजराइल में मिसाइल में घायल हुए 29 लोगों को ले जाया गया है. एमडीए ने बताया कि इनमें से तीन की हालत थोड़ी गंभीर है और 26 को हल्की चोटें आई हैं. घायलों में एक 10 वर्षीय लड़का भी शामिल है.
इजरायली स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमलों में कई लोगों घायल हुए हैं. हमले में 12 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य दस लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. घायलों में एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.
मैगन डेविड एडोम ने कहा कि हमले में अन्य घायलों की जांच की जा रही है. हमले के बाद पहले प्रतिक्रिया देने वालों का कहना है कि मिसाइल के हमले से सेंट्रल इजराइल में कम से कम दो आवासीय इमारतों को नुकसान हुआ है. तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर ने बताया कि ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइलों के नए हमले के बाद चार लोग अस्पताल पहुंचे थे, जिनको हल्की चोटें आई हैं.
आईडीएफ होम फ्रंट कमान का कहना है कि ईरान के ताजा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद नागरिकों को अब बम शिविरों में रहने की जरूरत नहीं है. इसी बीच मैगन डेविड एडोम ने कहा कि सेंट्रल इजराइल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के प्रभाव में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
MDA ने कहा कि वह अन्य घायलों का पता लगाने के लिए घटनास्थलों की जांच कर रहे हैं. साथ ही फायर और बचाव सेवा ने कहा कि वह सेंट्रल इजरायल में हमले से भड़की आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा हाइफा क्षेत्र में मिसाइल से नुकसान होने की जानकारी मिली है, लेकिन किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.
इजरायल और ईरान के बीच तीसरे दिन भी हमले जारी हैं. इन हमलों में 230 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि 1,277 लोग घायल हुए हैं. इसी बीच IDF होम फ्रंट कमान का कहना है कि ईरान के ताजा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद अब नागरिकों को बम शेल्टर होम्स में रहने की जरूरत नहीं है.
एजेंसी के मतुाबिक, सूत्रों ने बताया कि भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह के इजरायल स्थित हाइफा बंदरगाह को ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बिना किसी परेशानी के ऑपरेशन जारी हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत में तेल अवीव द्वारा ईरानी परमाणु तथा अन्य ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में ईरान ने शनिवार देर रात इजरायल के हाइफा बंदरगाह तथा निकटवर्ती तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया.
(इनपुट- PTI)
ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. जारी किए गए बयान में कहा गया, "US, अमेरिकी व्यवसायों और अमेरिकी नागरिकों द्वारा अक्सर देखे जाने वाले स्थानों के खिलाफ विदेशी आतंकवादी संगठन-प्रेरित हिंसा या हमलों की बढ़ती संभावना से अवगत है. हम इराक में सभी अमेरिकी नागरिकों से गुजारिश करते हैं कि वे विदेशियों द्वारा अक्सर देखे जाने वाले स्थानों और किसी भी बड़ी सभा या भीड़ से बचें. हम स्थिति पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर आगे की जानकारी देंगे."
बयान में यहा भी कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को किसी भी कारण से इराक की यात्रा नहीं करनी चाहिए.
(इनपुट- गीता मोहन)
इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि उसने तेहरान में कुद्स फोर्स, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और ईरानी सेना से संबंधित कई हथियार उत्पादन सुविधाओं को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए.

जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (श्रेया) ने मैसेज में बताया कि ईरान और इजरायल में बढ़ते संघर्ष के बीच, ईरानी विदेश मंत्रालय ने तेहरान में भारतीय दूतावास से बसों के ज़रिए भारतीय छात्रों को आर्मेनिया की नॉर्डुज़ सीमा तक पहुंचाने की अनुमति दे दी है. भारतीय दूतावास कश्मीर के कई छात्रों सहित भारतीय छात्रों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उर्मिया से आर्मेनिया ट्रांसफर करना शुरू कर देगा.
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से गया है कि तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रहा है और ईरान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है.
आगे कहा गया है कि कुछ मामलों में, छात्रों को दूतावास की सुविधा से ईरान के भीतर सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया जा रहा है. अन्य व्यवहार्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा, दूतावास कल्याण और सुरक्षा के संबंध में समुदाय के नेताओं के संपर्क में है.
(इनपुट- प्रणय)
इजरायल द्वारा ईरान पर हमला करने के बाद अमेरिका अपने सैन्य संसाधन और जहाज मिडिल ईस्ट की तरफ भेज रहा है.
ईरान की सेना ने रविवार (15 जून) को राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक मैसेज प्रसारित किया, जिसमें इजरायलियों को फिलिस्तीनी कब्जे वाले क्षेत्रों को छोड़ने की चेतावनी दी गई. ईरानी सेना प्रवक्ता रेजा सयाद ने बयान पढ़ते हुए कहा, "हमारे पास मौजूदा वक्त में आपके सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण जगहों का पूरा डेटाबेस है. इसलिए, हम इस बात पर जोर देते हैं. आपराधिक शासन को आपको मानव ढाल के रूप में उपयोग करने की अनुमति न दें. बताई गई जगहों के पास रहने या जाने से बचें और जान लें कि अंडरग्राउंड आश्रयों में रहने से आपको सिक्योरिटी नहीं मिलेगी."
(इनपुट- रॉयटर्स)
आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि मई में इजरायल की वार्षिक महंगाई दर उम्मीद से ज्यादा घटकर 3.1% हो गई. हालांकि यह अभी भी टारगेट से थोड़ा ऊपर है और ईरान के साथ देश के संघर्ष के बढ़ने से आने वाले वक्त में ज्यादा जोखिम पैदा हो रहे हैं. अप्रैल में 3.6% से कम हुई, जब हवाई किराए में उछाल से इसमें बढ़ोतरी हुई थी.
रॉयटर्स पोल में मई की दर 3.4% की उम्मीद से कम थी और सरकार की 1%-3% वार्षिक लक्ष्य सीमा से ऊपर रही.
(इनपुट- रॉयटर्स)
ईरान ने कहा है कि वह अभी परमाणु बम बनाने की कोशिश नहीं करेगा. पूर्व आईआरजीसी कमांडर और एक्सपीडिएंसी डिस्कर्नमेंट काउंसिल के प्रमुख मोहसेन रेजाई ने कहा, "हम अभी भी परमाणु बम बनाने की कोशिश नहीं करेंगे. बेशक, हम नहीं जानते कि आने वाले वक्त में क्या होगा, लेकिन हम अभी भी सर्वोच्च नेता के फतवे (धार्मिक आदेश) का पालन करते हैं और उसी के मुताबिक आगे बढ़ते हैं. हमें देखना होगा कि भविष्य में क्या होता है, लेकिन अभी के लिए, हमारा परमाणु बम बनाने का कोई इरादा नहीं है.”
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को संभवतः कई वर्षों के लिए पीछे धकेल दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हमलों की सराहना की है और ईरान को आने वाले वक्त में और भी बुरे हालात की चेतावनी दी है.
(इनपुट- रॉयटर्स)
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इमरजेंसी सेशन बुलाने का अनुरोध किया था, लेकिन अमेरिका के 'हस्तक्षेप' के कारण अनुरोध को ठुकरा दिया गया.
ईरान के उप विदेश मंत्री सईद खतीबज़ादेह ने कहा कि इजरायली हमले में ईरानी विदेश मंत्रालय की एक इमारत को निशाना बनाया गया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक, हमले में मंत्रालय के कई कर्मचारी घायल हुए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इज़रायल और ईरान आखिरकार युद्ध विराम पर सहमत होंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि कभी-कभी देशों को पहले लड़ना पड़ता है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम हमेशा इज़रायल का समर्थन करेंगे."
इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पोस्ट में लिखा गया, "तेल अवीव में भारतीय दूतावास इजरायल में भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है, जिसमें देखभाल करने वाले, कर्मचारी, छात्र, व्यवसायी और पर्यटक समूह शामिल हैं. उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं."
इजराइल और ईरान ने रविवार को फिर से एक-दूसरे पर हमले किए, जिसमें नागरिक मारे गए और घायल हुए. दोनों सेनाओं ने विरोधी पक्ष के नागरिकों से आगे के हमलों के खिलाफ सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
(इनपुट- रॉयटर्स)
इजरायली सेना ने रविवार को ऐलान किया कि उसकी वायु सेना मध्य ईरान में स्थित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल साइटों पर हमले कर रही है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में इसकी पुष्टि की है कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद काज़मी और उनके डिप्टी जनरल हसन मोहाकिक तेहरान पर इजरायली हवाई हमले में मारे गए हैं.
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को इजरायल द्वारा हमले शुरू किए जाने के बाद से अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं. प्रवक्ता होसैन करमनपुर ने सोशल मीडिया पर कहा कि 1,277 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि 90% से अधिक हताहत नागरिक थे.
इजरायल का कहना है कि हमले शुरू होने के बाद से उसकी सीमाओं के अंदर 14 लोग मारे गए हैं और 390 घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर 270 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से कुछ इजरायल की हवाई सुरक्षा के बावजूद इमारतों पर गिरीं.