scorecardresearch
 

20 दिनों में यूं बदल गई गाजा की तस्वीर, खाने-तेल के लिए लंबी लाइनें... जानें- बच्चों के हाथ में क्यों बांधे जा रहे रंगीन धागे

सैटेलाइट तस्वीरें गाजा पट्टी के अल-कारमेन और अटात्रा इलाके की हैं. जिन्हें इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. गाजा में रहने वाले लोग भी सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें इजरायली वायु सेना द्वारा किए गए नुकसान को दिखाया गया है.

Advertisement
X
गाजा के बीत हनौन शहर की हमले के पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीर
गाजा के बीत हनौन शहर की हमले के पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीर

इजरायल-हमास के बीच बीते 20 दिन से जंग जारी है. इन 20 दिनों में गाजा की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. कई इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं. इजरायली रॉकेटों के हमलों से गाजा में पूरे के पूरे शहर तबाह हो गए हैं. रोते-बिलखते बच्चे, घरों से उठता धुआं, खाने-पीने की चीजों के लिए लंबी कतारें, अस्पतालों में इलाज के लिए घंटों इंतजार... ये गाजा की जमीनी हकीकत है. इजरायली हमलों ने किस तरह गाजा पर कहर बरपाया है इसकी तस्दीक सैटेलाइट तस्वीरें करती हैं. मैक्सार टेक्नोलॉजी द्वारा सैटेलाइट इमेज जारी की है. इसमें गाजा पर इजरायली अटैक से पहले और बाद की तस्वीरों से तुलना की गई है. इसके साथ ही लोग अपने बच्चों के हाथ में रंगीन धागे बांध रहे हैं. इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है.

सैटेलाइट तस्वीरें गाजा पट्टी के अल-कारमेन और अटात्रा इलाके की हैं. जिन्हें इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया. गाजा में रहने वाले लोग भी सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें इजरायली वायु सेना द्वारा किए गए नुकसान को दिखाया गया है. 7 अक्टूबर को हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली वायुसेना लगातार अटैक कर रही है. इनमें से कई हथियार डिपो और हमास की सुरंगें शामिल हैं, जिन्हें नष्ट किया गया है. 

गाजा के शहरों पर इजरायल बरसा रह बम

11 अक्टूबर को इजरायली वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ओमर टीशलर ने कहा था कि उनकी सेना "दिन और रात के बीच कोई अंतर किए बिना" हमास के आतंकवादियों पर "चौबीसों घंटे" हजारों बम गिरा रही है. तस्वीरों से पता चलता है कि हवाई हमले गाजा के कई इलाकों को तहस-नहस कर रहे हैं. जहां हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी छिपे हुए हैं. टिशलर ने कहा कि वायु सेना हर जगह उनका शिकार कर रही है. इसमें आक्रमणकारियों से लेकर गाजा में बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति तक और अंदर छिपे आतंकवादियों को भी टारगेट किया जा रहा है.

Advertisement

गाजा में खाने पीने के भी लाले

चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क के मुताबिक गाजा के एक शहर में सोमवार को इजरायल ने बमबारी की थी. अब यहां हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोगों को खाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. पेट्रोल पंप और गैस स्टेशनों पर लोग घंटों तक लाइन में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें पेट्रोल-डीजल मिल सके. आलम ये है कि गैस और केरोसिन नहीं होने के कारण लोगों को लकड़ी की आग पर खाना पकाना पड़ रहा है.

जंग के बाद गाजा में 6500 से ज्यादा मौतें

गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 अक्टूबर को कहा था कि इजरायली जवाबी हमलों में 6,500 से अधिक लोग मारे गए हैं. इजराइल ने गाजा पट्टी पर बमबारी की है, वह जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है, उसका कहना है कि इसका उद्देश्य फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को नष्ट करना है, क्योंकि रूस ने चेतावनी दी है कि संघर्ष मध्य पूर्व से परे फैल सकता है.

बच्चों के हाथ में धागा बांध रहे पैरेंट्स

गाजा में रहने वाले लोगों को मौत का डर इस कदर सता रहा है कि पता नहीं कब इजरायल का हमला हो और इसकी जद में आम लोग और उनका परिवार आ जाए. बम गिरने के बाद शरीर के परखच्चे उड़ जाते हैं और कई बार तो शवों की शिनाख्त भी नहीं हो पाती है. लिहाजा, गाजा में माता-पिता अपने बच्चों के हाथों में धागे बांध रहे हैं. गाजा में रहने वाले माता-पिता का कहना है कि इजरायल हमले कर रहा है. अगर हमें या हमारे बच्चों को कुछ हो जाता है, तो हम धागे से अपने परिवार से सदस्यों के शवों को पहचान सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement