अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजरायल का समर्थन करने के लिए पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा उनकी जॉर्डन के अम्मान में अरब नेताओं के साथ बातचीत होनी थी, जिसे गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए विस्फोट के बाद रद्द कर दिया गया है. इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के लिए हमास और इजरायल एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
गाजा के अस्पताल में हुए हमले के बाद जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने घोषणा की कि अम्मान में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ होने वाली बाइडेन की शिखर बैठक रद्द कर दी गई है.
व्हाइट हाउस ने भी जॉर्डन में बाइडेन के साथ होने वाले इस शिखर सम्मेलन को रद्द करने की पुष्टि की है. व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि जॉर्डन, मिस्र और फिलिस्तीन के नेताओं के साथ अम्मान में एक शिखर सम्मेलन आयोजित करना था, लेकिन अब जॉर्डन ने घोषणा कर दी है कि वह गाजा में अस्पताल पर हुई बमबारी के बाद बैठक को रद्द कर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
राष्ट्रपति बाइडेन ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट और उसमें हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं. जैसे ही मैंने इस घटना के बारे में सुना तो जॉर्डन किंग अब्दुल्ला और इजरायल के पीएम नेतन्याहू से बात की और अपनी नेशनल सिक्योरिटी टीम को इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए कि वास्तव में क्या हुआ था"
यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं.
हमास और इजरायल ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
अरब देशों ने अस्पताल पर हुए इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि इजरायल डिफेंस फोर्स ने इससे इनकार किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री ने इस विस्फोट के लिए फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के रॉकेट को जिम्मेदार बताया है. गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुए इस हमले के बाद अमेरिका के राजनयिक प्रयासों को पटरी से उतार दिया है. दरअसल बाइडेन इस बैठक के जरिए इजरायल को रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे थे.
जब 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 200 लोगों को बंधक बना लिया गया था. उस समय भी बाइडेन ने इजरायल के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा था कि उसे अपनी रक्षा का अधिकार है.
इजरायल का हमास और हिजबुल्लाह पर 'डबल अटैक'... एक कमांडर और दो आतंकियों को मार गिराया
इजरायल ने किया हमले से इनकार
मंगलवार देर रात जब गाजा शहर के अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट हुआ था, उसके तुरंत बाद हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया, लेकिन इजरायल ने तुरंत इन आरोपों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि इस्लामी गुट के गलत रॉकेट की वजह से विस्फोट हुआ. इसको लेकर आईडीएफ की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है.
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, मिस्र, जॉर्डन और तुर्की ने भी इजरायल पर गाजा के अस्पताल पर बमबारी करने का आरोप लगाया है. वहीं फिलिस्तीनी संगठन इस्लामिक जिहाद ने इजरायल के आरोपों का खंडन किया है. बहरीन ने इस हमले के बाद तत्काल सीजफायर की अपील की है.
UAE, रूस ने बुलाई UN की इमरजेंसी मीटिंग
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, UAE और रूस ने इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. यह बैठक गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के बाद बुलाई गई है, जिसमें 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
हिजबुल्लाह ने गाजा में अस्पताल पर हमले को बताया नरसंहार
लेबनान के हिजबुल्लाह ने गाजा पट्टी के अस्पताल में विस्फोट की निंदा करने के लिए 'क्रोध दिवस' की अपील की है. हिजबुल्लाह ने इसे नरसंहार बताते हुए इजरायल को दोषी ठहराया है. हिजबुल्लाह ने हमले को "नरसंहार" और "क्रूर अपराध" बताते हुए कहा, "बुधवार, दुश्मन के खिलाफ गुस्से का दिन हो."
अस्पताल पर हमले की WHO ने की निंदा
गाजा पट्टी के अल अहली अरब अस्पताल पर इजरायल के हमले की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी निंदा की है. WHO ने बयान जारी कर कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था. वहां मरीजों की देखभाल करने वाले और कई विस्थापित लोगों ने आश्रय लिया था, शुरुआती रिपोर्टों में सैकड़ों मौतों की जानकारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मांग की है कि इजरायली सेना को लोगों को नॉर्थ गाजा खाली करने का आदेश वापस लेना चाहिए. उसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए. जिसके मुताबिक, अस्पतालों को संरक्षित किया जाना चाहिए और उन्हें टारगेट नहीं करना चाहिए.
तुर्की के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने गाजा पर इजरायल के हमले का विरोध करते हुए कहा कि गाजा पट्टी के महिलाओं, बच्चों और निर्दोष लोगों वाले अस्पताल पर हमला करना बुनियादी मानवीय मूल्यों से रहित इजरायल के हमलों का सबसे ताजा उदाहरण है. मैं गाजा में इस अभूतपूर्व क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए पूरी मानवता को आमंत्रित करता हूं.
इस बीच तुर्की की संसद में सभी राजनीतिक दलों ने संयुक्त बयान में गाजा पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. इसमें कहा गया कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है.
इजरायल ने नागरिकों से तुरंत तुर्की छोड़ने को कहा
इस बीच इजरायल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की ओर से नागरिकों को तुर्की की यात्रा को लेकर चेतावनी दी है. द येरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल ने चेतावनी का स्तर बढ़ाते हुए अपने नागरिकों को तुरंत तुर्की छोड़ने के लिए कहा है.