scorecardresearch
 

11 दिन की जंग में 4200 मौतें... दुनिया में बेचैनी, आज जर्मन चांसलर तो कल बाइडेन करेंगे इजरायल का दौरा

इजरायल और हमास के लड़ाकों में 11 दिन से जंग चल रही है. इस बीच, मंगलवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इजरायल दौरे पर पहुंच रहे हैं. जबकि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल जाएंगे और हमास के खिलाफ युद्ध में नेतन्याहू को समर्थन देंगे.

Advertisement
X
जर्मन चांसलर और अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के दौरे पर पहुंच रहे हैं.
जर्मन चांसलर और अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के दौरे पर पहुंच रहे हैं.

इजरायल और हमास के बीच 11 दिन से जंग चल रही है. दोनों तरफ से मिसाइलें और रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं. दोनों देशों में करीब 4200 लोगों की जान गई है. इस युद्ध से पूरी दुनिया में बेचैनी देखी जा रही है. पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री ने इजरायल और अरब देशों का दौरा किया और आतंक के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन जुटाया. अब जर्मन चांसलर भी मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं. इतना ही नहीं, बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इजरायल और मिडिल ईस्ट का दौरा करेंगे और युद्ध के हालात के बारे में जानकारी लेंगे.

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल में घुसपैठ कर दी थी और दक्षिणी इलाके के शहरों में बर्बरता की थी. वहां हमलों में 1,300 लोगों की मौत हो गई थी. बड़ी संख्या में इजरालियों को बंधक बना लिया था और गाजा ले गए थे. हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान किया और गाजा पट्टी को घेर लिया. वहां तब से इजरायल की तरफ से हमास के लड़ाकों को सफाया करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 

'हमास को फिलिस्तीनियों के समर्थन में बोलने का अधिकार नहीं'

इजरायल के समर्थन में जर्मनी भी आया था. अब मंगलवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इजरायल दौरे पर पहुंच रहे हैं. उनका एक बयान भी आया है. स्कोल्ज ने कहा, हमास को फिलिस्तीनियों की ओर से बोलने का कोई अधिकार नहीं है. स्कोल्ज ने कहा, फिलिस्तीनी, हमास नहीं हैं और हमास को उनकी ओर से बोलने का कोई अधिकार नहीं है. गाजा पट्टी की फिलिस्तीनी आबादी भी हमास से पीड़ित है. इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजावासियों तक मानवीय सहायता पहुंचाने पर सहमति जताई थी.

Advertisement

'जर्मनी ने गाजा में मानवीय पहल की वकालत की'

स्कोल्ज ने कहा, हमारा साझा लक्ष्य है. हम क्षेत्र में संघर्ष, व्यापक युद्ध से बचना चाहते हैं. उन्होंने लेबनान समर्थित हिजबुल्लाह और ईरान से युद्ध में हस्तक्षेप ना करने का आह्वान किया. स्कोल्ज ने गाजा पट्टी तक मानवीय पहुंच की वकालत की. बता दें कि इजरायल और मिस्र के साथ बंद सीमाओं के कारण फिलिस्तीनियों के पास कहीं और जाने के लिए रास्ता नहीं है.

'एकजुटता दिखाने कल इजरायल जाएंगे बाइडेन'

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजरायल की यात्रा पर बयान दिया. उन्होंने कहा,  बुधवार को मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल की यात्रा करूंगा. फिर मैं गंभीर मानवीय जरूरतों को संबोधित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करूंगा. वहां नेताओं से मिलूंगा और स्पष्ट करूंगा कि हमास, फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है.

'बाइडेन ने 6 साल के बच्चे की हत्या पर दुख जताया'

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 6 साल के फिलिस्तीनी लड़के की हत्या पर दुख जताया और कहा, इस घटना के बारे में जानकार बहुत दुख पहुंचा है. लड़के की मां गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि 71 साल के एक अमेरिकी नागरिक ने फिलिस्तीनी बच्चे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, लड़के और उसकी मां को मुस्लिम आस्था के कारण हमला किया गया.

Advertisement

'गाजा पर दोबारा कब्जा करना गलती होगी'

इससे पहले बाइडेन से पूछा गया था कि क्या वो इस समय गाजा पर इजरायली कब्जे का समर्थन करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती होगी. देखिए, मेरे विचार से गाजा में जो हुआ, वह हमास की वजह से हुआ और हमास के चरमपंथी सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि इजरायल के लिए गाजा पर दोबारा कब्जा करना एक गलती होगी. लेकिन हम अंदर जा रहे हैं. चरमपंथियों को बाहर निकाल रहे हैं. हिजबुल्लाह उत्तर में है लेकिन हमास दक्षिण में है. बाइडेन से पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि हमास को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा, हां, मैं समर्थन करता हूं. लेकिन वहां एक फिलिस्तीनी अथॉरिटी की जरूरत है. फिलिस्तीनी राज्य के लिए एक मार्ग की आवश्यकता है.

'युद्ध के अगले चरण की तैयारी में इजरायल'

बताते चलें कि इजरायल-हमास के बीच 11 दिन से युद्ध चल रहा है. इजरायल अब युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहा है. गाजा में नागरिक आश्रय स्थलों के पास गोलाबारी की जा रही है. अब तक दोनों तरफ से 4,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि वे युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं. हर कोई ग्राउंड ऑपरेशन के बारे में बात कर रहा है, यह कुछ और भी हो सकता है.

Advertisement

'सौदेबाजी करने की तैयारी में हमास'

इससे पहले सोमवार को हमास के एक शीर्ष नेता ने कहा, समूह के पास इजरायल की जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को मुक्त करने का मौका है. संकेत दिया कि हमास, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अपहृत किए गए इजरायलियों को सौदेबाजी के रूप में उपयोग कर सकता है. 

'इजरायली अफसरों पर मुकदमा चलाया जाए'

वहीं, फिलिस्तीन के समर्थन में ईरान आ गया है. ईरान का कहना है कि फिलिस्तीनियों पर अपराधों के लिए इजरायलियों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. रॉयटर्स ने स्टेट टीवी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए अपराधों के लिए इजरायली अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अगर गाजा में इजरायल के अपराध जारी रहे तो दुनिया भर के मुसलमानों और प्रतिरोध बलों को कोई नहीं रोक पाएगा.

'तो गाजा संकट नरसंहार में बदल सकता है'

इधर, मलेशियाई प्रधानमंत्री का कहना है कि गाजा संकट नरसंहार में बदल सकता है. मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा, अगर क्षेत्र में हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध जारी रहा तो गाजा में संकट नरसंहार में बदल सकता है. अनवर ने कहा, नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानियेह से फोन पर बातचीत की और मलेशिया का फिलिस्तीनी लोगों के लिए अटूट समर्थन जताया.

Advertisement

'इजरायली सेना कई इलाकों में दाग रही मिसाइल'

बताते चलें कि इजरायली सैन्य टैंक अब लेबनान की ओर से मेटुला के उस क्षेत्र पर हमला कर रहे हैं, जहां से गोलीबारी की गई थी. इससे पहले इजरायली सेना ने लेबनान सीमा बाड़ को उड़ाने की कोशिश कर रहे संदिग्धों को मार गिराया. इजरायल की सेना ने कहा, हमने चार लोगों को मार डाला. ये लोग लेबनान के रास्ते उत्तर में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे. टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, सीमावर्ती शहर मेटुला पर टैंक रोधी मिसाइलें दागी गईं. इजरायली सेना ने कहा, निगरानी कैमरों से एक समूह को इजरायल-लेबनान सीमा की ओर आते हुए देखा गया. इन लोगों को उत्तरी इजरायली समुदाय हनीता के करीब बैरियर के पास एक विस्फोटक उपकरण रखते हुए देखा था.

'रातभर हमले में 49 फिलिस्तीनी मारे गए'

इससे पहले रातभर के इजरायली हमलों में 49 फिलिस्तीनी मारे गए. रॉयटर्स ने गाजा के गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि खान यूनिस और राफा में घरों पर रातभर हुए इजरायली हमले में करीब 49 फिलिस्तीनी मारे गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement