scorecardresearch
 

लाहौर की तरफ मोड़ दी इस्लामाबाद जा रही फ्लाइट, शहबाज के उतरने तक इंतजार करते रहे सैकड़ों यात्री

पीआईए प्रवक्ता के हवाले से 'डॉन' अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सऊदी अरब के जेद्दा से इस्लामाबाद जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान, जिसमें शहबाज शरीफ और मरियम नवाज सऊदी अरब से लौट रहे थे, को सोमवार को लाहौर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया.

Advertisement
X
फोटो : PTI
फोटो : PTI

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरती है. इसमें सऊदी अरब के दौरे से लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और एक हाई लेवल डेलिगेशन सवार था. लेकिन पाकिस्तान पहुंचने पर इस फ्लाइट को इस्लामाबाद के बजाय लाहौर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया जिससे फ्लाइट में सवार सैकड़ों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

बुधवार को मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई. गौर करने वाली बात यह है कि प्लेन डायवर्जन की इस घटना से कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कार्यक्रमों में उनके लिए रेड कार्पेट पर बैन लगाने की घोषणा की थी. लोगों ने वीआईपी कल्चर के खिलाफ कदम उठाने के लिए उनके इस फैसले की तारीफ भी की थी.

लाहौर की तरफ मुड़ी इस्लामाबाद जा रही फ्लाइट

पीआईए प्रवक्ता के हवाले से 'डॉन' अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सऊदी अरब के जेद्दा से इस्लामाबाद जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान, जिसमें शहबाज शरीफ और मरियम नवाज सऊदी अरब से लौट रहे थे, को सोमवार को लाहौर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. जब पीआईए से पूछा गया कि क्या यह 'स्पेशल ट्रीटमेंट' था तो पाकिस्तान की नेशनल फ्लैग कैरियर ने कहा, 'वीआईपी के साथ कमर्शियल पैसेंजर जैसा ही व्यवहार किया गया.' 

Advertisement

लाहौर में उतरे वीआईपी

रिपोर्ट में कहा गया है कि 393 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट PK842, जिसे सोमवार रात 10:30 बजे इस्लामाबाद में लैंड करना था, को अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल की ओर मोड़ दिया गया और रात 9:25 बजे फ्लाइट ने लैंड किया. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी लाहौर में उतरे, जिससे इस्लामाबाद जाने वाले सैकड़ों अन्य यात्रियों को असुविधा हुई.

11:17 बजे इस्लामाबाद पहुंची फ्लाइट

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में यात्रियों को अपना गुस्सा जाहिर करते देखा जा सकता है. लेकिन उनके पास इस्लामाबाद पहुंचने से पहले VIPs के लाहौर में उतरने तक इंतजार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था. करीब 79 यात्रियों को उतारने के बाद फ्लाइट ने आखिरकार इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरी और रात 11:17 बजे इस्लामाबाद पहुंची.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement