scorecardresearch
 

ISIS जिहादियों ने इराकी पत्रकार समेत 13 लोगों को मार डाला

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने उत्तरी बगदाद के शहरों और गांवों में 13 लोगों की हत्या कर दी है. मारे गए लोगों में एक पत्रकार और उसका भाई भी शामिल है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने उत्तरी बगदाद के शहरों और गांवों में 13 लोगों की हत्या कर दी है. इसकी जानकारी अधिकारियों, मारे गए लोगों के संबंधियों और चश्मदीदों ने दी है. मारे गए लोगों में एक पत्रकार और उसका भाई भी शामिल है.

पत्रकार के संबंधियों ने कहा कि जिहादियों ने स्थानीय चैनल समा सलाहेद्दीन के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय कैमरामैन राद अल-अजवी और उसके भाई की तिकरित शहर के पास समारा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी. मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था 'रिपोटर्स विदआउट बॉर्डर्स' (आरएसएफ) के अनुसार, तीन बच्चों के पिता को इस्लामिक स्टेट ने सात सितंबर को बंधक बनाया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि इस्लामिक स्टेट समूह ने अजवी को मारने की धमकी थी क्योंकि उसने आईएस के लिए काम करने से इंकार कर दिया था.

मृतक पत्रकार के संबंधी ने नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर बताया, 'आईएस के आतंकी अजवी और उसके भाई को घर से उठा ले गए'. उसने कहा, ‘गांव के कुछ लोगों ने उस पर सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया और इसकी जानकारी जिहादियों को दे दी होगी. वह हमेशा अपना कैमरा अपने साथ रखता था.’

Advertisement

आईएस ने इसी समारा गांव में दो और लोगों की हत्या की है. वहीं, उत्तरी तिकरित में 9 लोगों को मौत के घाट उतारा है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इन सभी को जमीनी स्तर के जिहाद-विरोधी सुन्नी संगठनों के साथ संबंधों के संदेह में मारा गया है.

समाचार एजेंसी एएफपी से इनपुट

Advertisement
Advertisement