ईरान के खुफिया मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके एजेंटों ने इजरायल से अत्यधिक सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स का एक बड़ा जखीरा हासिल करने का एक सीक्रेट मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. ईरान का कहना है कि इन डॉक्यूमेंट्स में इजरायल के परमाणु और सैन्य कार्यक्रमों से संबंधित फाइलें भी शामिल हैं.
इससे पहले शनिवार को ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्टर IRIB ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर इसकी जानकारी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि डॉक्यूमेंट्स को इजरायल से तस्करी कर लाया गया है और ईरानी अधिकारी उसकी समीक्षा कर रहे हैं.
ईरान के खुफिया मंत्रालय ने IRIB के रिपोर्ट की पुष्टि की है और अपने बयान में कहा है कि इजरायल के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन समाप्त हो गया है और सभी एजेंट सुरक्षित रूप से वापस आ गए हैं और सभी डॉक्यूमेंट्स ईरान को सौंप दिए गए हैं.
ईरान के हाथ लगी इजरायल के बड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी
मंत्रालय के अनुसार, इन फाइलों में इजरायल की वर्तमान और भविष्य की परमाणु गतिविधियों, अमेरिका और यूरोपीय संस्थानों से संबंधों और सैन्य तथा दोहरे उपयोग वाले वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स की जानकारी शामिल है.
मंत्रालय का यह भी दावा है कि मिशन के तहत ईरान को वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स में शामिल इजरायली वैज्ञानिकों और अधिकारियों के नाम, फोटो और उनके पते भी मिल गए हैं. ईरान के मुताबिक, मिशन से उन्हें उन विदेशी नागरिकों की जानकारी भी मिली है जो इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
बयान में कहा गया कि डॉक्यूमेंट्स की कुछ जानकारी ईरान के सहयोगियों और इजरायल विरोधी समूहों के साथ साझा की जा सकती है, तथा कुछ हिस्सों का इस्तेमाल ईरान के सशस्त्र बल करेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि इन डॉक्यूमेंट्स में वो 'झूठी और भ्रामक' रिपोर्टें भी शामिल हैं जिन्हें इजरायल ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रोग्राम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संगठनों को पेश किए हैं.