राष्ट्रपति पद के उदारवादी उम्मीदवार हसन रोहानी को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में 50 फीसदी से भी ज्यादा मत मिले हैं. वह वर्तमान राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का स्थान लेंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी.
ईरान के वर्तमान राष्ट्रपति अहमदीनेजाद इस बार के चुनाव में खड़े होने में कानूनी रूप से असक्षम थे, इसलिए उन्हीं के उत्तराधिकारी रोहानी को ईरान की जनता ने चुना.
मुस्तफा मोहम्मद नजर ने बताया कि कुल 36,704,156 मतों में से रोहानी को 18,613,329 मत मिले हैं. शुक्रवार को हुए चुनाव में कुल 72.2 फीसदी मत पड़े.
रोहानी ने भारी मतों के अंतर से राष्ट्रपति पद पर जीत दर्ज की है तथा दूसरे स्थान पर रहे उनके प्रतिद्वंद्वी तेहरान के मेयर मोहम्मद बकर कालीबाफ को सिर्फ 16.58 प्रतिशत मत ही मिले.
ईरान के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव तीन कंजर्वेटिव उम्मीदवारों एवं दो निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच लड़ा गया. वर्तमान राष्ट्रपति अहमदीनेजाद का कार्यकाल अभी डेढ़ महीने बचा हुआ है, इसके बाद रोहानी ईरान के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.