scorecardresearch
 

ईरान में 610 और इजरायल में 28 लोगों की मौत... 12 दिन की खूनी जंग में किस देश को कितना नुकसान

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रमुख हुसैन केर्मानपोर ने सोशल मीडिया पर बताया कि 13 जून से जारी इज़रायली हमलों में ईरान में 610 लोगों की मौत हुई, जबकि 4746 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
ईरान-इजरायल दोनों देशों को जंग में भारी नुकसान हुआ है
ईरान-इजरायल दोनों देशों को जंग में भारी नुकसान हुआ है

ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चला खूनी संघर्ष 24 जून (मंगलवार) को आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया. इसके बाद दोनों देशों ने अपने-अपने हताहतों के आंकड़े जारी किए हैं, जिससे इस टकराव की भयावहता सामने आई है.

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रमुख हुसैन केर्मानपोर ने सोशल मीडिया पर बताया कि 13 जून से जारी इज़रायली हमलों में ईरान में 610 लोगों की मौत हुई, जबकि 4746 लोग घायल हुए हैं.

वहीं, इज़रायली सेना के अनुसार ईरान ने इस संघर्ष के दौरान 500-550 बैलिस्टिक मिसाइलें और 1,000 से ज्यादा ड्रोन दागे, जिससे इज़रायल में 28 लोगों की जान गई और भारी तबाही हुई. इस संघर्ष से सैकड़ों घर तबाह हो गए और दर्जनों स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कई लोग बेघर भी हो गए.

ये भी पढ़ें- '...तो डैडी को डांटना पड़ता है', ईरान-इजरायल सीजफायर पर बोले NATO चीफ, ट्रंप ने बताया क्यों दी थी गाली
 
बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह संघर्ष, जिसे इज़रायल ने शुरू किया था, अब समाप्त हो चुका है और उन्होंने सरकारी एजेंसियों से अपील की कि अब पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाए.

Advertisement

इसी दिन उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि ईरान संघर्ष विराम बनाए रखने के लिए तैयार है, अगर इज़रायल भी इसका पालन करता है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि ईरान वार्ता की मेज पर लौटने और अपने नागरिकों के वैध अधिकारों की रक्षा करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें- ईरान में जंग खत्म लेकिन असली खेल तो अब शुरू... खामेनेई शासन के लिए आगे की राह आसान नहीं
 
इधर, इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने भी मंगलवार को बयान जारी किया कि सेना प्रमुख एयाल ज़ामीर ने अब रणनीतिक ध्यान गाज़ा पर केंद्रित करने की घोषणा की है. अब इज़रायली सेना की प्राथमिकता होगी- बंधकों को छुड़ाना और हमास के शासन को खत्म करना.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement