scorecardresearch
 

लापता भारतीय नागरिकों की खोज के लिए जांच शुरू, ईरान ने अवैध ट्रैवल एजेंटों के झांसे में न फंसने की दी सलाह

ईरानी दूतावास ने एक बयान जारी कर गुरुवार को कहा, 'तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने के मामले की जांच ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा संबंधित न्यायिक अधिकारियों के साथ समन्वय में की जा रही है.' दूतावास ने ये भी बताया कि तेहरान में भारतीय मिशन को आधिकारिक चैनलों के माध्यम से इस मामले के अपडेट के बारे में सूचित किया जा रहा है.

Advertisement
X
लापता हुए भारतीय नागरिक. (फाइल फोटो)
लापता हुए भारतीय नागरिक. (फाइल फोटो)

ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों को खोजने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही ईरान ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों से अवैध ट्रैवल एजेंटों के झांसे में न आने की एडवाइजरी जारी की है. ईरान में लापता हुए तीन नागरिक पंजाब के संगरूर, नवांशहर और होशियारपुर जिलों के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली में ईरानी दूतावास ने एक बयान जारी कर गुरुवार को कहा, 'तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने के मामले की जांच ईरान के विदेश मंत्रालय के कांसुलर मामलों के विभाग द्वारा संबंधित न्यायिक अधिकारियों के साथ समन्वय में की जा रही है.'

दूतावास ने ये भी बताया कि तेहरान में भारतीय मिशन को आधिकारिक चैनलों के माध्यम से इस मामले के अपडेट के बारे में सूचित किया जा रहा है.

तेहरान में भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस मामले को उठाया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें लापता व्यक्तियों के परिवारों से जानकारी प्राप्त हुई है.

दूतावास ने एक एक्स पोस्ट में कहा, 'दूतावास ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के सामने उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.'

Advertisement

इसके जवाब में ईरानी दूतावास ने कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन को आधिकारिक चैनलों के जरिए अपडेट की जानकारी दी जा रही है.

जानकारी के अनुसार, तीनों व्यक्तियों को एक अवैध ट्रैवल एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया में वर्क परमिट का वादा करके धोखा दिया था. इसके बजाय एजेंट ने उन्हें कुख्यात 'डंकी रूट' के माध्यम से ईरान भेज दिया जो मानव तस्करों द्वारा अवैध प्रवासन के लिए अक्सर इस्तेमाल किया जाता है.

'फोटो-वीडियो भेजकर मांगी फिरौत'

लापता व्यक्तियों में से एक संगरूर के रहने वाले हुसनप्रीत की मां ने आरोप लगाया कि तीनों का 1 मई को ईरान में अगवा कर लिया गया और उनके लिए फिरौती की मांग की गई थी.

परिवार का दावा है कि उन्हें परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिनमें तीनों लोग बंधे हुए और घायल नजर आ रहे हैं. परिवारों ने बताया कि शुरुआती कुछ दिनों तक लापता व्यक्तियों से बातचीत हुई थी, लेकिन 11 मई के बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया.

परिवार ने की ट्रैवल एजेंट की शिकायत

इस मामले में होशियापुर का एक एजेंट कथित तौर पर शामिल है, जिसके खिलाफ परिवार के लोगों ने शिकायत दी है. हालांकि, घटना के बाद से वो फरार है. होशियारपुर के रहने वाले लापता अमृतपाल के परिवार ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार से मुलाकात की और अपने परिवार के सदस्य को सुरक्षित घर वापस लाने की मांग की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement