scorecardresearch
 

सिंगापुर में भारतीय को कोड़े मारने की सजा

एक भारतीय को यहां की अदालत ने 30 महीने जेल और कोड़े मारने की सजा दी है. उस पर आरोप है कि उसने यहां दंगा फैलाने का काम किया था और एक बस में आग लगाने की कोशिश भी की थी. घटना पिछले साल की है.

Advertisement
X

एक भारतीय को यहां की अदालत ने 30 महीने जेल और कोड़े मारने की सजा दी है. उस पर आरोप है कि उसने यहां दंगा फैलाने का काम किया था और एक बस में आग लगाने की कोशिश भी की थी. घटना पिछले साल की है.

33 वर्षीय रामलिंगम सक्तिवल पर आरोप है कि उसने पिछले साल यहां के लिटिल इंडिया में दंगों के दौरान एक बस को आग लगाने की कोशिश की थी. लिटिल इंडिया वह जगह है, जहां बड़े पैमान पर भारतीय रहते हैं और उनके खाने-पीने की जगहें हैं. एक भारतीय की बस दुर्घटना में हुई मौत के बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी और दंगाइयों ने तोड़-फोड़ मचाई थी. रामलिंगम ने उस दौरान पुलिस की एक गाड़ी को अन्य दंगाइयों के साथ मिलकर पलट दिया था. इतना ही नहीं उसने एक एंबुलेंस पर भी हमला किया था.

बाद में पकड़े जाने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया था और उसे 30 महीने की जेल और तीन कोड़े लगाने की सजा मिली है. डिप्‍टी प्रेसाइडिंग जज जेनिफर मारी ने कहा कि उसने उस रात दंगा भड़काने वालों का साथ दिया. इतना ही नहीं उसने पुलिस अफसरों के साथ बदसलूकी की. उसने उनकी तरफ एक बोतल भी फेंकी.

Advertisement
Advertisement