scorecardresearch
 

प्रेमिका से दोस्‍त के संबंध के शक में भारतीय छात्र बना हत्‍यारा

न्यूयॉर्क में दोस्‍त की हत्‍या के मामले में दोषी पाए गए एक भारतीय छात्र को उम्रकैद की सजा हो सकती है. अमेरिका की एक प्रतिष्ठित यूनिविर्सटी में पढ़ने वाले इस 25 साल के छात्र ने अपने दोस्‍त को चाकुओं से गोदकर मार डाला था. इस मामले में 16 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी.

Advertisement
X

न्यूयॉर्क में दोस्‍त की हत्‍या के मामले में दोषी पाए गए एक भारतीय छात्र को उम्रकैद की सजा हो सकती है. अमेरिका की एक प्रतिष्ठित यूनिविर्सटी में पढ़ने वाले इस 25 साल के छात्र ने अपने दोस्‍त को चाकुओं से गोदकर मार डाला था. इस मामले में 16 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी.

छात्र को शक था कि उसकी प्रेमिका के उसके मित्र के साथ संबंध हैं, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया. छात्र राहुल गुप्ता को 11 दिन तक चली सुनवाई के बाद मैरीलैंड में सोमवार को ज्यूरी ने हत्या का दोषी ठहराया. शुरू में पुलिस को उसने बताया था कि 23 वर्षीय दोस्त मार्क वाग की इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि अपनी प्रेमिका के उसके साथ संबंध होने का उसे शक था.

जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्नातक छात्र गुप्ता ने बाद में आरोप अपनी प्रेमिका टेलर गाउल्ड पर मढ़ दिया और कहा कि उसने टेलर को बचाने के लिए झूठ बोला था. गुप्ता को 16 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी. उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

Advertisement

मामले के अनुसार राहुल गुप्ता उसकी प्रेमिका, वाग और एक अन्य मित्र ने गुप्ता के जन्मदिन पर उसके अपार्टमेंट में पार्टी की और एक रात गुजारी. अपार्टमेंट में गुप्ता अपनी प्रेमिका के साथ ही रहता था. आरोप पत्र के अनुसार 13 अक्तूबर 2013 को तड़के गुप्ता की प्रेमिका ने पुलिस को बुलाया और बताया कि वह जागी तो देखा कि गुप्ता वाग के नजदीक घुटनों के बल बैठा था और वाग के शरीर से बुरी तरह खून बह रहा था. जब अधिकारी वहां पहुंचे तो गुप्ता ने बताया कि उसे संदेह था कि उसकी प्रेमिका जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी के कानून संकाय के छात्र वाग के साथ मिलकर उसे धोखा दे रही है, इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. वाग को 7-8 बार चाकू घोंपा गया था.

Advertisement
Advertisement