scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय स्टूडेंट को भालू ने मार डाला

अमेरिका में भारतीय मूल के एक छात्र को भालू ने मार डाला. मृतक का नाम दर्श पटेल है. 22 साल के दर्श एक यूनिवर्सिटी में आईटी की पढ़ाई कर रहे थे.

Advertisement
X
Bear
Bear

अमेरिका में भारतीय मूल के एक छात्र को भालू ने मार डाला. मृतक का नाम दर्श पटेल है. 22 साल के दर्श एक यूनिवर्सिटी में आईटी की पढ़ाई कर रहे थे.

खबरों के मुताबिक रविवार को न्यूयॉर्क के पास अपसावा प्रिजर्व इलाके में काले भालू ने दर्श पर हमला किया. दर्श उस इलाके में अपने चार दोस्तों के साथ हाइकिंग के लिए गए थे.

स्थानीय पुलिस के मुखिया टिमोथी ने बताया कि जैसे ही दोस्तों ने देखा कि भालू उनकी तरफ बढ़ रहा है, वे भागने लगे. इस क्रम में पांचों दोस्त अलग अलग दिशाओं में गए. कुछ घंटों बाद दोस्तों ने एक दूसरे की खोज शुरू की. उन्हें दर्श नहीं मिला. तब उन्होंने पुलिस को खबर की.

दर्श की लाश को घेरे खड़ा था भालू
दो घंटे की तलाश के बाद पुलिस को भालू नजर आया. वह दर्श की लाश के इर्द-गिर्द घूम रहा था. पुलिस वालों ने जोर की आवाज कर भालू को भगाना चाहा. वह नहीं भागा. फिर पुलिस वालों ने पत्थर और डंडे फेंके. भालू फिर भी नहीं हिला. तब मजबूरन पुलिस को भालू को गोली मारनी पड़ी. भालू मौके पर ही मर गया. इसके बाद पुलिस दर्श की लाश उठा सकी.

Advertisement

पुलिस का अनुमान है कि भालू भोजन की तलाश में भटक रहा था. इस मौसम में उनके प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का अभाव रहता है. आशंका है कि इसी के चलते वह हमलावर हो गया.

Advertisement
Advertisement