रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब और भी ज्यादा भयानक रूप ले चुका है. एक तरफ जहां जानकारी आ रही है कि रूस ने यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने कब्ज़ा किया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन संकट में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने को लेकर जोर-शोर से कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच कीव से लौट रहे एक भारतीय छात्र को गोली लगने की खबर सामने आई. घायल छात्र को आधे रास्ते से ही इलाज के लिए वापस कीव ले जाया गया है.
आजतक ने कीव में गोलीबारी में घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह से ख़ास बातचीत की और उनका हाल भी लिया. हरजोत ने आजतक को उस दिन को घटित हुए घटनाक्रम को बताया. उन्होंने बताया कि वो तीन गोलियों का शिकार हुए, वहीं उनके पैर में फ्रैक्चर की बात भी उन्होंने बताई. देखें बातचीत का ये वीडियो...
बता दें कि भारत सरकार ने अपने 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू करने भेजा हुआ है. इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह शामिल हैं. मिशन गंगा के संचालन की जिम्मेदारी के लिए वीके सिंह को पौलेंड भेजा गया है. इससे पहले वीके सिंह ने पोलैंड के गुरुद्वारा सिंह साहब में रुके 80 भारतीय छात्रों से भी मुलाकात की थी.