पश्चिम दिल्ली. तिलक नगर का इलाका. सब कुछ सामन्य चल रहा होता है, लेकिन तभी एक महिला के चीखने की आवाज आती है और फिर वह एक शख्स और उसके साथ खड़ी एक लड़की की पिटाई शुरू कर देती है. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट जाती है. पता चलता है कि पत्नी अपने पति की पिटाई कर रही है. खास बात यह है कि जिसकी पिटाई हो रही है वह दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है.
पारिवारिक मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के जिस कॉन्स्टेबल की सरेआम पिटाई होती है, आरोप है कि उसका पराई औरत के साथ अवैध संबंध है. कॉन्स्टेबल को उसकी पत्नी ने महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर दोनों की जमकर धुनाई की.
मामला इतने पर शांत नहीं होता है. कॉन्स्टेबल की पत्नी ने पति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगया है, वहीं मामले में पुलिस अधिकारी विभागीय जांच की बात कह रहे हैं.