एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को इसलिए छोड़ दिया था क्यूंकि उसके पास फिल्म की दो टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे. प्रेमिका ने उसे गरीब कहा और रिश्ता हमेशा के लिए खत्म करके चली गई. यह कहानी सात साल पहले की है, लेकिन प्रेमिका के गरीब कहने से आहत इस प्रेमी ने सात साल बाद शुक्रवार को बीजिंग के चार आईमैक्स थिएटर की सारी टिकटें खरीद लीं.
यह मामला चीन का है. प्रेमी ने चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट में कहा, 'हू इयोन: वर्ष 2007 में जब हम कॉलेज के चौथे साल में थे तो मैं बहुत गरीब था और मैं फिल्मों की दो टिकटें नहीं खरीद पाया था. तुम जब मुझे छोड़कर बीजिंग के लिए निकली थीं तो तुमने मुझसे कहा था कि मैं ऐसे ही रहूंगा. उस एक वाक्य के कारण मैंने सात साल कड़ी मेहनत की और आज (27 जून) अपने आधे वेतन से बीजिंग के आईमैक्स की सारी टिकटें खरीद ली हैं.'
सबूत के तौर पर इस प्रेमी ने बुकिंग एजेंसी के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की और 25 हजार यॉन (40 हजार डॉलर) यानी 24,02,800 रुपये की पर्ची भी पोस्ट की है. चीन का मीडिया इस शख्स का सरनेम वैन्ग बता रही है. इस युवक ने इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को अपने संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए कहा, जिससे ये संदेश उसकी प्रेमिका तक पहुंच जाए. उसने इसे शेयर करने वालों को फ्री टिकट देने का भी वादा किया है.
शुक्रवार को इस युवक का संदेश 11 हजार बार शेयर हुआ. इस युवक ने बताया, 'जब मैं पहली बार उससे मिला था तो मैंने उसे कहा था कि जिस दिन तुम मुझे छोड़कर गई उस दिन मैं पूरी दुनिया को बता दूंगा कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं.