scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में भारतीय दूतावास में फिर की गई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

मेलबर्न में स्थित भारतीय दूतावास को फिर से तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा है, जहां 10 अप्रैल को मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रैफिटी पाई गई. भारतीय समुदाय ने घटना की निंदा की है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ (फोटो क्रेडिट: द ऑस्ट्रेलिया टुडे)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ (फोटो क्रेडिट: द ऑस्ट्रेलिया टुडे)

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया है. मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में फिर से तोड़फोड़ की गई है. राजनयिक परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रैफिटी पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया पुलिस ने दूतावास में तोड़फोड़ की पुष्टि की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की गहनता से जांच करेंगे और जल्द ही आरोपियों को पकड़ेंगे. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया पुलिस ने पुष्टि की है कि 10 अप्रैल की सुबह, लगभग रात के 1 बजे, 344 सेंट किल्डा रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की गई. राजनयिक परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रैफिटी पाया गया. 

इस प्रकार की घटनाएं दूतावास परिसरों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं और इसके पीछे की मंशा और संगठन की पहचान करने के लिए जांच में तेजी लाने की जरूरत है. 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया अधिकारियों के समक्ष उठाया मुद्दा

मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास में किए गए तोड़फोड़ का मुद्दा भारतीय सरकार के अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के समक्ष उठाया है. भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय राजनयिक और वाणिज्य दूतावास परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावास पर लगातार हो रहे हमले

ऑस्ट्रेलिया में यह पहला मौका नहीं है कि भारतीय दूतावास पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी इस तरह के कई घटनाएं हो चुकी हैं. अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, दूतावास परिसरों की सुरक्षा मेजबान देश की जिम्मेदारी होती है. 

यह भी पढ़ें: कोई दोस्त ऐसा नहीं करता... 'ट्रंप टैरिफ' पर क्या बोले भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के नेता

खालिस्तान का भारतीय दूतावास पर हमला

ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्थित भारतीय दूतावास पर 21 फरवरी, 2023 को खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. इसके अगले दिन ही क्वींसलैंड में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान का झंडा लगा गया था. हालांकि, क्वींसलैंड पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झंडे को हटाकर जब्त कर लिया था.

यह भी पढ़ें: यूपी: खालिस्तानी आतंकी लजार मसीह पर तगड़ा एक्शन, ATS ने यूएपीए की धारा बढ़ाई, पूछताछ में हुए ये खुलासे

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला

ऑस्ट्रेलिया में न केवल भारतीय दूतावासों को निशाना बनाया जा रहा है. बल्कि खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं. बीते दो सालों में श्री शिव विष्णु मंदिर, श्री श्री राधा बल्लभ मंदिर और स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ करते हुए भारत विरोधी नारे लिखे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement