भारतीय-अमेरिकी विजी मुरली को अमेरिका के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. आईटी विशेषज्ञ मुरली को यूनिवर्सिटी के सूचना और शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है.
मुरली की नियुक्ति की घोषणा करते हुये कुलपति लिंडा पीबी कटेही ने कहा, 'विजी के अनुभव और प्रशिक्षण के कारण कैलिफोर्निया डेविस विश्वविद्यालय (यूसी डेविस) उनकी नियुक्ति को सौभाग्य मानता है. वह अपने क्षेत्र की दिग्गज हैं और हमारे उत्कृष्ट सपनों को साकार करने में उनका प्रयास काफी महत्वपूर्ण होगा.'
मुरली वाशिंगटन स्टेट विश्वविद्यालय से यूसी डेविस आई हैं जहां वह 2007 से कार्यरत थीं. वहां वह सूचना सेवाओं के लिए उपाध्यक्ष और डब्ल्यूएसयू व्यवस्था के लिए सीआईओ के रूप में काम कर चुकी हैं.
मुरली ने पीट सीगल का स्थान लिया है जिन्होंने एक साल पहले यूसी डेविस को छोड़ दिया था. अभी तक प्रोफेसर प्रशांत महापात्रा यूसी डेविस में अंतरिम उपाध्यक्ष और सीआईओ के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे. मुरली 18 अगस्त को अपना कार्यभार संभाल लेंगी.