scorecardresearch
 

मेसाचुसेट्स में फेडरल जज के तौर पर भारतीय-अमेरिकी इंदिरा तलवानी के नाम पर मुहर

अमेरिकी सीनेट ने मेसाचुसेट्स में फेडरल जज के तौर पर भारतीय-अमेरिकी इंदिरा तलवानी के नाम पर मुहर लगा दी है. इस तरह इंदिरा इस राज्य की एशियाई-प्रशांत मूल की अमेरिकी फेडरल जज बनने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह दुनियाभर में दक्षिण एशियाई मूल की भी दूसरी महिला जज हैं.

Advertisement
X
इंदिरा तलवानी
इंदिरा तलवानी

अमेरिकी सीनेट ने मेसाचुसेट्स में फेडरल जज के तौर पर भारतीय-अमेरिकी इंदिरा तलवानी के नाम पर मुहर लगा दी है. इस तरह इंदिरा इस राज्य की एशियाई-प्रशांत मूल की अमेरिकी फेडरल जज बनने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह दुनियाभर में दक्षिण एशियाई मूल की भी दूसरी महिला जज हैं.

सीनेट ने 94-0 वोट से इंदिरा के नाम पर मुहर लगाई यानी इंदिरा के नामांकन की पुष्टि के पक्ष में सीनेट के 94 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा.

दक्षिण एशिया बार संगठन (उत्तरी अमेरिका) के अध्यक्ष नदी बेजर ने एक बयान में कहा, ‘इंदिरा एक बेहतरीन वकील हैं जिनका शानदार रिकॉर्ड है. उनके साथी उनसे काफी प्रभावित हैं. हम बहुत उत्साहित हैं कि एक दक्षिण एशियाई शख्‍स को न्यायपालिका में नामित किया गया जो इसकी पूरी हकदार थीं. बतौर न्‍यायविद इंदिरा का उम्‍दा रिकॉर्ड रहा है. उनके सहयोगी उनकी तारीफ करते हैं.’

भारतीय और जर्मन मूल के प्रवासियों की बेटी इंदिरा ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. बाद में उन्‍होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के बोल्ट हॉल स्कूल ऑफ लॉ से पढ़ाई की.

Advertisement
Advertisement