scorecardresearch
 

भारतीय-अमेरिकी अधिकारी विक्रम सिंह थिंक टैंक से जुड़ेंगे

पेंटागन में शीर्षस्थ भारतीय अमेरिकी अधिकारी विक्रम सिंह ओबामा प्रशासन में पांच साल से ज्यादा समय तक विभिन्न पदों पर काम करने के बाद एक मशहूर अमेरिकी थिंक टैंक से जुड़ने वाले हैं.

Advertisement
X
पेंटागन
पेंटागन

पेंटागन में शीर्षस्थ भारतीय अमेरिकी अधिकारी विक्रम सिंह ओबामा प्रशासन में पांच साल से ज्यादा समय तक विभिन्न पदों पर काम करने के बाद एक मशहूर अमेरिकी थिंक टैंक से जुड़ने वाले हैं.

दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया के लिए उप सहायक विदेशी मंत्री सिंह सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस से जुड़ रहे हैं. वह इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय नीति मामलों के उपाध्यक्ष होंगे.

वह एशिया पर अपना ध्यान कायम रखते हुए दुनिया भर में राष्ट्रीय सुरक्षा पर काम करेंगे. वह मार्च में औपचारिक रूप से इससे जुड़ेंगे. सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के अध्यक्ष नीरा टंडन ने एक बयान में उनके जुड़ने की खबर दी.

बयान में उन्होंने कहा कि सिंह अपनी पीढ़ी के प्रमुख विदेश नीति विचारकों में से एक हैं. इसके साथ ही वह विदेश मंत्रालय तथा पेंटागन में अपने कार्यकाल के दौरान चुनौतीपूर्ण विदेशनीति में मदद की है. पेंटागन में काम करने के पहले सिंह 2003 से 2007 के बीच अमेरिकी रक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement