scorecardresearch
 

भारतीय-अमेरिकी को मिला US बिजनेस चैम्बर पुरस्कार

भारतीय मूल के एक अमेरिकी कारोबारी को एक अमेरिकी कारोबारी चैम्बर ने ‘2013 एम्बेसेडर ऑफ द इयर’ पुरस्कार से नवाजा है. दग्लीनर डॉट कॉम की गुरुवार की रपट के मुताबिक केंटुकी प्रांत के हेंडरसन शहर में हेंडरसन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किरण पटेल को यह खिताब दिया.

Advertisement
X

भारतीय मूल के एक अमेरिकी कारोबारी को एक अमेरिकी कारोबारी चैम्बर ने ‘2013 एम्बेसेडर ऑफ द इयर’ पुरस्कार से नवाजा है. दग्लीनर डॉट कॉम की गुरुवार की रपट के मुताबिक केंटुकी प्रांत के हेंडरसन शहर में हेंडरसन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किरण पटेल को यह खिताब दिया.

पुरस्कार जैनेट होर्टिन ने दिया, जिन्होंने कहा, ‘पिछले वर्षों के एम्बेसेडर ऑफ द इयर पुरस्कार विजेताओं की तरह पटेल रोज कई घंटे अपने काम को देते हैं और वह चैम्बर के वर्षों भर चलने वाले कार्यक्रमों में बहुत सक्रिय हैं. वह फीता काटने से लेकर ब्राउन बैग लंच कार्यक्रमों और चैम्बर के अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहा करते हैं.’

पटेल वर्ष 1994 में अपने परिवार के साथ हेंडरसन में आकर बस गए थे. इसके बाद उन्होंने एक मोटल खरीदा और 2011 में हेंडरसन होटल भवन खरीदा और इसका विकास कर इसे गिलमोर इन का रूप दिया.

पटेल ने कहा कि यह पुरस्कार उनके जीवन का सर्वोत्तम क्षण है. उन्होंने कहा, ‘और अधिक लोगों को एम्बेसेडर और बोर्ड सदस्य के रूप में सामने आना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement