अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने भारतीय-अमेरिकी सबरीना सिंह (Sabrina Singh) को अपने प्रेस सचिव के रूप में चुना है. सबरीना उपराष्ट्रपति के लिए व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव के रूप में सेवा देंगी. यह घोषणा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के सत्ता हस्तांतरण दल ने की है.
आपको बता दें कि सबरीना सिंह भारतीय मूल की हैं और उनका परिवार अमेरिका में गहरी पैठ रखता है. वह बाइडेन और हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कमला हैरिस की प्रेस सचिव थीं. यही नहीं सबरीना ने माइक ब्लूमबर्ग के राष्ट्रपति अभियान के लिए वरिष्ठ प्रवक्ता और कोरी बुकर के राष्ट्रपति अभियान के लिए राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में कार्य किया हुआ है.
उन्होंने इसके पहले डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के लिए डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर, अमेरिकन ब्रिज के ट्रंप वॉर रूम के प्रवक्ता और हिलेरी क्लिंटन के 2016 के राष्ट्रपति अभियान पर क्षेत्रीय संचार निदेशक के रूप में भी कार्य किया है.
सत्ता हस्तांतरण दल ने कहा कि इन नियुक्तियों से पता चलता है कि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति एक प्रशासन का निर्माण कर रहे हैं, जो अमेरिका जैसा दिखता है और अमेरिकी लोगों को डिलीवर करने के लिए तैयार है.
वहीं, बाइडेन ने कहा कि राष्ट्र के बेहतर निर्माण के लिए हमारे प्रशासन के इन निपुण व्यक्तियों के पास ज्ञान और विशेषज्ञता है, जो पहले दिन से अमेरिकी लोगों की सेवा में काम करेंगे. ये सभी अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए हैं. ये हमें एक मजबूत, और अधिक एकजुट राष्ट्र बनने में मदद करेंगे. बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सुमन गुहा को दक्षिण एशिया मामलों के लिए वरिष्ठ निदेशक और प्रौद्योगिकी के पद पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तरुण छाबड़ा को वरिष्ठ निदेशक के पद पर नामित किया है.
उधर, कमला हैरिस ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व है कि ये सभी मेरी टीम में शामिल होंगे. हम हर दिन साथ काम करने के लिए तत्पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें