scorecardresearch
 

नहीं रहे दुनिया में 'हम होंगे कामयाब' का मंत्र बांटने वाले पीट सीजर

लोक संगीत के मशहूर अमेरिकी गायक पीट सीजर का निधन हो गया है. सीजर की गिनती दुनिया के उन चंद लोक गायकों में होती है, जिन्‍होंने 'हम होंगे कामयाब' (वी शैल ओवरकम) गीत को चर्चित बनाया था. वह 94 साल के थे.

Advertisement
X
पीट सीजर की फाइल फोटो.
पीट सीजर की फाइल फोटो.

लोक संगीत के मशहूर अमेरिकी गायक पीट सीजर का निधन हो गया है. सीजर की गिनती दुनिया के उन चंद लोक गायकों में होती है, जिन्‍होंने 'हम होंगे कामयाब' (वी शैल ओवरकम) गीत को चर्चित बनाया था. वह 94 साल के थे.

अंग्रेजी समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार सीजर के पौत्र किटामा काहिल जैक्सन ने बताया कि सोमवार 27 जनवरी को सीजर का निधन हो गया. सीजर का आठ दशक लंबा करियर 1940 के दशक में शुरू हुआ था. उन्होंने अपने संगीत में युद्ध और गृह युद्ध विरोधी विचारों का खूबसूरत मिश्रण किया था.

सीजर के गीत मजदूर आंदोलन के समय बजते थे. राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं के बीच खास सम्मान पाने वाले सीजर ने भारत में दो बार अपने हुनर का जलवा पेश किया. उन्होंने आखिरी बार 1966 में कोलकाता और दिल्ली में अपने कार्यक्रम पेश किए थे.

Advertisement
Advertisement