इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एरियल शेरोन का 85 वर्ष की अवस्था में शनिवार को निधन हो गया. मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार वह पिछले आठ वर्षों से कोमा में चल रहे थे.
शेरोन के बेटे गिलाड ने तेल अवीव के रामत गन शहर में स्थित शेबा मेडिकल सेंटर में अपने पिता का निधन होने की पुष्टि की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गिलाड के हवाले से कहा, 'जाने का फैसला कर लेने के बाद वे हमें छोड़कर चले गए.' स्वास्थ्य के अधिक खराब होने के चलते वह पिछले दो सप्ताह से शेबा मेडिकल सेंटर में भर्ती थे.
गिलाड शेरोन ने वर्षों से अपने पिता की देखभाल करने वाले चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों एवं पूरी दुनिया में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया. शेरोन के परिवार में उनके दो बेटे, उमरी और गिलाड हैं, जो अंत तक उनके साथ ही थे.
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय शेरोन के अंतिम संस्कार के लिए राजकीय समारोह का आयोजन करेगा. शेरोन को 2006 में गंभीर दिल का दौरा पड़ा और तब से ही वह कोमा में चले गए थे.