राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व व्हाइट हाउस पर रिपब्लिकन के हमले की हवा निकालते हुए विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने लीबिया में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले की रक्षा में विफल रहने की ‘जिम्मेदारी’ ली. इस हमले में अमेरिकी राजदूत समेत चार अमेरिकी कर्मचारी मारे गए थे.
हिलेरी ने पेरू की राजधानी लीमा में कहा, ‘मैं जिम्मेदारी लेती हूं... .मैं इसे बेहद निजी तौर पर लेती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इसकी गहराई में जा रहे हैं और उसके बाद हम भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई को रोकने के लिए हरसंभव कार्रवाई किए जाने की दिशा में बढेंगे. और उसके बाद हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगे.’
पहले इस्लाम विरोधी फिल्म को जिम्मेदार ठहराया था
हिलेरी बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में किए गए सवालों का जवाब दे रही थीं. पिछले महीने हुए इस हमले में लीबिया में अमेरिकी राजदूत क्रिस स्टीवेंस तथा तीन अन्य अमेरिकी कर्मचारी मारे गए थे.
ओबामा प्रशासन ने शुरूआत में इसके लिए इस्लाम विरोधी एक वीडियो फिल्म को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों को जिम्मेदार ठहराया था. बाद में प्रशासन ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया. पिछले सप्ताह, उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस को बेनगाजी में सुरक्षा बढ़ाने के संबंध में की गयी अपीलों के बारे में जानकारी नहीं थी.
उनका यह बयान विदेश विभाग के कर्मचारियों के बयानों के विपरीत था जिनमें कहा गया था कि अपील की गयी थी लेकिन उसे नामंजूर कर दिया गया.