लेबनान के सशस्त्र समूह हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह ने सीरियल धमाकों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नसरुल्लाह ने पेजर धमाकों के बाद इजरायल को कड़े लहजे में धमकी देते हुए कहा कि इसे जंग का ऐलान समझा जाए. गुरुवार को दिए अपने भाषण में नसरल्लाह ने कहा कि उन्हें इस धमाके से अभूतपूर्व झटका लगा है. उन्होंने स्वीकार किया कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को 4,000 से ज्यादा पेजर वितरित किए गए थे, जो मंगलवार रात को पूरे लेबनान में एक साथ फट गए, जिसके लिए सशस्त्र समूह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. नसरल्लाह ने कहा कि इजराइल ने हजारों पेजर धमाके कर रेड लाइन का उल्लंघन किया है. नसरल्लाह ने कहा कि ये हमला लड़ाकों पर नहीं आम नागरिकों पर हुआ है.
मंगलवार को लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट होने से 12 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के अगले ही दिन इसी तरह का एक और हमला हुआ, जब पेजर ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी, तभी वॉकी-टॉकी में धमाके हुए. इसमें 20 से ज़्यादा लोग मारे गए.
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद हिज़्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को मोबाइल फ़ोन से बचने और इज़रायली दखल को रोकने के लिए अपने खुद के दूरसंचार सिस्टम पर भरोसा करने का निर्देश दिया था. लेबनान के आंतरिक सुरक्षा बलों ने कहा कि देशभर में खास तौर पर बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में जो कि हिजबुल्लाह का गढ़ है, वहां कई वायरलेस सेट में ब्लास्ट हुए.
ये भी पढ़ेंः शेल कंपनियों का नेटवर्क, कई साल की प्लानिंग और सीरियल ब्लास्ट... मोसाद ने हिज्बुल्लाह को ऐसे दिया चकमा
नसरल्लाह के भाषण के दौरान इजरायल ने किया अटैक
जब लेबनान में नसरल्लाह का भाषण प्रसारित किया जा रहा था, तब इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर हमला किया. इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के शहर देइरकानून अल-नहर, अल-हनिया, ज़िबकिन, फ्राउन, आदचिट, कब्रिखा, अलमन, देइर अंतर, हारिस, मरकाबा, रब थलाथिन पर बड़े पैमाने पर एयर स्ट्राइक की है.
लेबनान के इन शहरों को बनाया निशाना
अल मनार टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हसन नसरल्लाह ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, इज़राइली वॉरफाइटर्स विमानों ने पश्चिम में सोर जिले से लेकर पूर्व में हसबाया तक कई हिंसक हमले किए हैं. इन हमलों में जेनाटा, देइर कनौन अल-नहर, मजाडेल, मरकाबा, कब्रिखा, बानी हयान, मंसूरी, देइर एम्स, हसिस, देइर अंतर, हनीयेह, ज़ेबकिन, फ्राउन और रब्ब थलाथिन शहर को निशाना बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः हिज्बुल्लाह का फरमान, इजरायल का 'सीक्रेट हथियार'... और दुनिया देख रही है जंग का सबसे लेटेस्ट अवतार!
हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर हमले का आरोप लगाया
ये हमाले मुख्य रूप से घाटियों और जंगली इलाकों पर किए गए हैं. बता दें कि इनमें से कई इलाकों को 8 अक्टूबर के बाद पहली बार निशाना बनाया गया है. वहीं, हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर लगातार हमले करने का आरोप लगाया है और तेल अवीव के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है. हालांकि इजरायल ने औपचारिक रूप से हमलों को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने पेजर धमाकों के एक दिन बाद देश की सेना से कहा कि हम युद्ध के नए चरण की शुरुआत में हैं.