scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बारिश व ओले से 16 लोगों की मौत, 80 जख्मी

पाकिस्तान में खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में भारी बारिश से इमारतों की दीवारें और छत ढह जाने से नौ बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान में खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में भारी बारिश से इमारतों की दीवारें और छत ढह जाने से नौ बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक अन्य घायल हो गए.

रिपोर्ट के अनुसार, शहर में एक मदरसे की छत व चहारदीवारी ढह जाने से छह बच्चों व दो महिलाओं समेत दस लोगों की जान चली गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए. छह अन्य लोग अन्य इलाकों में ऐसी ही घटनाओं में मर गए. सबसे अधिक अखूनाबाद, गुज्जराबाद, वजीराबाग, फकीराबाद और अन्य उपनगरीय इलाक प्रभावित हुए हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मदरसे वाले स्थल पर अब भी बचावकाम में जुट हुए हैं.

पेशावर की सहायक आयुक्त मुमताज अहमद ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. घायलों का लेडी रीडिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है.

Advertisement
Advertisement