scorecardresearch
 

ग्राउंड रिपोर्ट: भीड़भाड़ वाली जगहों पर सन्नाटा, बिजनेस हुए ठप, इजरायली हमलों के बाद कैसा है बेरूत का हाल

बेरूत के मार्केट की ज्यादातर दुकानें अब बंद पड़ी हैं. इस शहर की नाइट लाइफ काफी अच्छी और आकर्षक हुआ करती थी. पब खुलते थे और लोग रातों को बाहर निकलते थे. बल्कि यह पर्यटन के लिहाज से पीक सीजन हुआ करता था और यहां काफी भीड़ हुआ करती थी लेकिन इजरायल के साथ तनाव के बाद यहां गंभीर आर्थिक संकट छाया हुआ है.

Advertisement
X
इजरायली के साथ तनाव के बाद बेरूत में पसरा सन्नाटा
इजरायली के साथ तनाव के बाद बेरूत में पसरा सन्नाटा

इजरायल और लेबनान के बीच चल रहे मौजूदा संकट ने लेबनान को पूरी तरह रोक दिया है. इस तनाव का साफ-साफ असर राजधानी बेरूत की सड़कों और बाजार में देखा जा सकता है. 'आजतक' के आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट में बेरूत की मुख्य बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा नजर आ रहा है. वह बेरूत के उस इलाके में गए जो कभी पर्यटकों से भरा रहता था, अब यहां सिर्फ गिनती के लोग टहलते हुए नजर आ रहे हैं.

भीड़भाड़ वाली जगहों पर छाया सन्नाटा

बेरूत के मार्केट की ज्यादातर दुकानें अब बंद पड़ी हैं. इस शहर की नाइट लाइफ काफी अच्छी और आकर्षक हुआ करती थी. पब खुलते थे और लोग रातों को बाहर निकलते थे. बल्कि यह पर्यटन के लिहाज से पीक सीजन हुआ करता था और यहां काफी भीड़ हुआ करती थी लेकिन इजरायल के साथ तनाव के बाद यहां गंभीर आर्थिक संकट छाया हुआ है.

कर्मचारियों को नहीं मिल रही सैलरी

वीडियो में कई दुकानें बंद नजर आ रही हैं. जो खुली भी हैं उन पर कोई ग्राहक नहीं दिखता. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मौजूदा तनाव से व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. पर्यटकों से भरे रहने वाले पॉइंट्स पर अब अवसाद नजर आता है. व्यवसाय से जुड़े लोग आर्थिक रूप से इतने टूट गए हैं कि वे अपने श्रमिकों को सैलरी भी नहीं दे पा रहे हैं.

Advertisement

जूनी शहर की सबसे व्यस्त जगह अब लगभग बंद हो गी है, जो अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर थी. अब वहां कोई पर्यटक नहीं जाता. स्थानीय लोगों का कहना है कि कारोबार को बड़ा झटका लगा है. बड़ी संख्या में लोग आय के नए स्रोत की तलाश में हैं.

इजरायल और लेबनान में आर-पार की जंग

इजरायल और लेबनान के बीच आर-पार की जंग चल रही है. एक तरफ हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है, तो दूसरी तरफ इजरायली सेना भी दक्षिणी लेबनान में एक्शन में नजर आ रही है. सोमवार को हमले में हिज्बुल्लाह ने एक ड्रोन अटैक में इजरायल के चार सैनिकों को मार गिराया. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क उठे. उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. अब लेबनान में घातक हमले किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement