विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के समरविल कॉलेज में इंदिरा गांधी विकास केंद्र खोलने के लिए सरकार ने शुक्रवार को सैद्धांतिक अनुमति दे दी है.
मानव संसाधन विकास मंत्री एम. पल्लम राजू ने इस फैसले की घोषणा की. इससे पहले समरविल कॉलेज के प्रिंसिपल एलिस प्रोचास्का के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल से विमर्श किया गया.
इंदिरा गांधी ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की थी. राजू ने बताया कि उनका मंत्रालय इस केंद्र को खोले जाने के समर्थन में है और इसे जल्द से जल्द शुरू किए जाने की उम्मीद है.