जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के साथ पिछले महीने अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले बिजनेसमैन ग्लेन डी व्रीस की गुरुवार को एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. न्यू जर्सी राज्य पुलिस ने बताया कि ग्लेन डी व्रीस 49 साल के थे.
जानकारी के अनुसार, विमान न्यू जर्सी के ससेक्स काउंटी में गुरुवार दोपहर 3 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में ग्लेन डी व्रीस के साथ 54 वर्षीय थॉमस पी. फिशर की भी मौत हो गई. राज्य पुलिस ने बताया कि संघीय विमानन प्रशासन (FAA) दुर्घटना की जांच कर रही है.
ब्लू ओरिजिन ने ग्लेन की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ''ग्लेन डी व्रीस के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हम बेहद दुखी और हैरान हैं. उन्होंने पूरी ब्लू ओरिजिन टीम और अपने साथियों के जीवन को एक ऊर्जा से भर दिया था. उड्डयन के लिए उनका जुनून, उनके परोपकारी कार्य, और शिल्प के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा.'
We are devastated to hear of the sudden passing of Glen de Vries. He brought so much life and energy to the entire Blue Origin team and to his fellow crewmates. His passion for aviation, his charitable work, and his dedication to his craft will long be revered and admired. pic.twitter.com/1hwnjntTVs
— Blue Origin (@blueorigin) November 12, 2021
ग्लेन की मौत को लेकर उनके पिता एलन ने द डेली बीस्ट को बताया, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी कुछ होगा. मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि हमारे बेटे की मौत से हमारा सब कुछ खत्म हो गया. वह ऐसे अद्भुत इंसान थे जैसा शायद ही कोई हो सकता है. उन्होंने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. लाखों लोगों की जिंदगी को उन्होंने संवारा है.''
उन्होंने आगे कहा, "उसके बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन मैं अभी भी पूरी तरह सदमे की स्थिति में हूं. मैं, मेरी पत्नी और मेरी बेटी हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि हमारे साथ ये सब हो गया. मैं बस इतना कहूंगा कि मेरे बेटे ने अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जिया है.''
वहीं, जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर डी व्रीस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "हमें ग्लेन की मौत के बारे में पता चला. वे बेहद दिलचस्प व्यक्ति थे. हमारी गहरी संवेदना ग्लेन के परिवार के साथ है.''