scorecardresearch
 

अमेरिकी पुलिस और श्वेतों ने अश्वेतों के पांव धोकर दिया ये बड़ा संदेश

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक तस्वीर सामने आई है. जहां पर पुलिस ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर अश्वेत लोगों के पैर धोए. इसका मकसद यह संदेश देना था कि इंसानियत से बड़ी कोई नस्ल नहीं.

Advertisement
X
@ Ian Miles Cheong, @stillgray. Photo Credit
@ Ian Miles Cheong, @stillgray. Photo Credit

  • अश्वेतों के गुस्से को शांत करने की कोशिश
  • नॉर्थ कैरोलिना में पुलिस ने अश्वेत लोगों के पैर धोए

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत ने पूरी दुनिया को हिला कर रखा दिया. नस्लभेद के खिलाफ जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच नॉर्थ कैरोलिना से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें पुलिस प्रदर्शन करने वाले अश्वेत लोगों को बेंच पर बैठा कर उनके पांव धो रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि हम सिर्फ यही संदेश देना चाहते हैं कि इंसानियत से बड़ी कोई नस्ल नहीं है.

बता दें, 25 मई को गिरफ्तारी के दौरान एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी. इसके बाद से अमेरिका के अलावा दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, डेनमार्क जैसे देशों में हजारों लोग विरोध जताने सड़कों पर उतरे थे.

Advertisement

फ्लॉयड का अंतिम संस्कार आज ह्यूस्टन में होगा

वहीं, अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार और दोस्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि और अलविदा कहने की तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूर्व उप-राष्ट्रपति जो बिडेन ने पुष्टि की है कि वह ह्यूस्टन में फ्लॉयड के परिवार से मुलाकात करेंगे. वह व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त करेंगे और फ्लॉयड की अंतिम संस्कार के लिए एक वीडियो संदेश भी देंगे.

thumbnail_ap09-06-2020_000014b_060920041203.jpgमंगलवार को होगा जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार

जॉर्ज फ्लॉयड के हत्यारे पुलिस अफसर डेरेक चॉविन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां पर टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 मिनट सुनवाई चली थी. कोर्ट ने उसे शर्त और बिना शर्त जमानत के विकल्प दिए. बिना शर्त जमानत के लिए डेरेक को 12.5 लाख डॉलर ( करीब 9.5 करोड़ रुपए) देने को कहा गया. अगली सुनवाई 29 जून को होगी. जिसमें उसकी तरफ से अपील दायर की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement