scorecardresearch
 

जॉर्ज फ्लॉयड के सपोर्ट में आईं प्र‍ियंका, यूजर्स ने पुराना वीड‍ियो दि‍खाकर उठाया सवाल

प्रियंका ने कहा- मैंने कभी भी इसे प्रमोट नहीं किया है. प्रिंयका की इस क्लिप के ठीक बाद उस वीडियो को जोड़ा गया है जिसमें प्रियंका एक ब्यूटी क्रीम का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस हाल ही में रंगभेद के खिलाफ एक मूवमेंट में जुडे़ हैं जिसमें वे जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जाना शुरु हो गया है और लोग उन्हें फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के बारे में झूठ बोलने के के लिए सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं.

प्रिंयका चोपड़ा के एक पुराने इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गई है जिसमें वह ये दावा कर रही हैं कि किस तरह वह जीवन में कभी भी फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करेंगी. प्रियंका ने इस इंटरव्यू में कहा, "मैं खुद भी सांवली हूं और मुझे मेरे सांवले होने पर फक्र है. मैं कभी भी आगे आकर ऐसा नहीं कहूंगी कि आपको गोरा होने की जरूरत है या आपको सुंदर दिखना चाहिए."

Advertisement

प्रियंका ने कहा, "...मैंने कभी भी इसे प्रमोट नहीं किया है." प्रिंयका की इस क्लिप के ठीक बाद उस वीडियो को जोड़ा गया है जिसमें प्रियंका एक ब्यूटी क्रीम का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग प्रियंका चोपड़ा को उनकी दोहरी सोच और मानसिकता के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

View this post on Instagram

😲💗💗 @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

कोरोना: 2-3 दशक पीछे हो जाएगा बॉलीवुड, फूलों के जरिए होंगे किसिंग सीन?

इस फिल्म में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका पिछली बार फिल्म द स्काय इज पिंक में काम करती नजर आई थीं. इसके बाद उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर का फैन्स को इंतजार है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement