scorecardresearch
 

‘बांट रहे हैं ट्रंप’, पूर्व रक्षा सचिव के आरोपों पर भड़के US प्रेसिडेंट, बताया- मैड डॉग

अमेरिका में इस वक्त लगातार विरोध प्रदर्शन और हिंसा जारी है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व रक्षा सचिव जिम मैटिस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (पीटीआई)

  • अमेरिका में अबतक नहीं थमी हिंसा
  • जिम मैटिस और डोनाल्ड ट्रंप में जुबानी जंग

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत होने के बाद हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं. अमेरिका के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर किसी के निशाने पर हैं. पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस ने हिंसा को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा, तो अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने पलटवार किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने जिम मैटिस को मैड डॉग कहा है.

गुरुवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, ‘…बराक ओबामा और मेरे अंदर एक ही चीज़ समान है कि हम दोनों ने जिम मैटिस को बर्खास्त किया था. वो दुनिया का सबसे अधिक ओवररेटेड जनरल है. जब मैंने उनसे इस्तीफा लिया तो काफी अच्छा लगा था. उनका निक नेम ‘अराजक’ था, मुझे अच्छा नहीं लगा तो मैंने बदलकर ‘मैड डॉग’ रख दिया.

Advertisement

रंगभेदः कौन था जॉर्ज फ्लॉयड, जिसकी मौत पर जल रहा है अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि जिम मैटिस की असली ताकत मिलिट्री नहीं थी, वो बस पब्लिक में अपनी छवि अच्छी रखनी जानते थे. मैंने उन्हें एक नया जीवन दिया, एक मौका दिया. लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए, मुझे उनके नेतृत्व का तरीका पसंद नहीं आया. इसलिए उन्हें कहीं और जाने दिया, अच्छा हुआ वो चले गए थे.’

दरअसल, अमेरिका में इन दिनों जिस तरह विरोध प्रदर्शन हो रहा है और एक बार फिर श्वेत बनाम अश्वेत की जंग छिड़ी है, इस बीच ट्रंप पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. विपक्षी पार्टी का आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप हिंसा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

अमेरिका में हिंसा जारी, डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बीच 17 हजार नेशनल गार्ड की तैनाती

इसी दौरान जिम मैटिस की ओर से ट्रंप प्रशासन पर हमला बोला गया था. जिम मैटिस ने एक बयान में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप देश को बांटने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जिम मैटिस ने बयान में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो अमेरिकी लोगों को साथ नहीं बल्कि अलग करने की कोशिश में हैं, उन्होंने सेना और आम लोगों के बीच भी एक दीवार बना दी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement