कसम खाकर कहती हूं, हम यहां कुछ नहीं कर रहे थे, बस बैठकर खाना बना रहे थे, तब ही मिसाइल आकर यहां गिरी और अंधेरा छा गया... मीडिया से ये बातें कहती हुईं मरियम अबू गजार की आंखों में आंसू थे. साथ ही ये डर भी कि दोबारा कोई इजरायली मिसाइल वहां आकर अब सबकुछ खत्म ना कर दे. ये तस्वीर दक्षिण में मौजूद राफाह इलाके की है, जहां इजरायल का मिसाइल अटैक हुआ.
इजरायल की तरफ से अबतक कहा जाता रहा कि हमास के लड़ाके उत्तरी गाजा में एक्टिव हैं. इसलिए वहां से आम लोगों को निकलने के लिए कहा गया. इजरायल उस इलाके में लगातार गोलाबारी भी कर रहा है, ताकि वहां मौजूद हमास के लड़कों को खत्म किया जा सके. देखें वीडियो
इसी बीच गाजा के दक्षिण में मौजूद राफाह से डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं. यहां भी मिसाइल अटैक हुआ है, जिसके बाद का मंजर चिंताजनक है.
हर तरफ मलबा, जख्मी हालत में बदहवास भागते लोग
हर तरफ इमारतों का मलबा है. एम्बुलेंस में घायलों को इलाज दिया जा रहा. कोई जख्मी हालत में ही इधर से उधर भाग रहा है. वहीं आसपास खड़े लोग बिलख-बिलखकर रो रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि जहां मिसाइल अटैक हुआ है वहां सुविधाओं का आभाव था. ऐसे में घायलों और मृतकों को स्ट्रेचर की जगह कंबल के चारों कोनों को पकड़कर लोग लेकर जाते दिखे. कोई अपने घर के नेस्तनाबूद होने का दुख मनाते दिखा, वहीं कुछ मलबे में दबे अपनों को निकालने की कोशिश में लगे थे.
वीडियो में कुछ पीड़ित ये भी कहते दिखे कि कुछ समझ नहीं आ रहा है. इस इलाके में सैंकड़ों लोग थे. वे सभी मर चुके हैं. वहीं दूसरा बोल रहा था कि ईश्वर के अलावा हमारा कोई नहीं. हमें चेतावनी नहीं दी गई. हमारी महिलाओं और बच्चों को मार दिया. हमारा ईश्वर के अलावा कोई नहीं.
बता दें कि इस युद्ध में अब तक इजरायल के 1300 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं इजरायली हमले में गाजा में 3 हजार लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है.