scorecardresearch
 

60 साल की उम्र में 48 मंजिला बिल्डिंग पर बिना सहारे चढ़ गया 'स्पाइडरमैन', देखें PHOTOS

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 'स्पाइडरमैन' कहे जाने वाले एलेन रॉबर्ट शनिवार को एक 48 मंजिला इमारत में चढ़ गए. उनकी उम्र 60 साल हो चुकी है. जैसे ही उन्होंने बिल्डिंग पर चढ़ाई पूरी की, अपनी बांहें ऊपर कर लीं. उनका कहना है कि उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता, आप चाहें तो किसी भी उम्र में एक्टिव रह सकते हैं.

Advertisement
X
48 मंजिल की बिल्डिंग पर चढ़ गया स्पाइडरमैन (फोटो- रॉयटर्स)
48 मंजिल की बिल्डिंग पर चढ़ गया स्पाइडरमैन (फोटो- रॉयटर्स)

फ्रांस के 'स्पाइडरमैन' कहे जाने वाले एलेन रॉबर्ट शनिवार को पेरिस में एक 48-मंजिला गगनचुंबी इमारत पर चढ़ गए. उन्होंने पहले से ही तय किया था कि जब वो 60 साल के होंगे, उसके बाद इस बिल्डिंग पर चढ़ेंगे. लाल रंग के कपड़े पहनकर रॉबर्ट ने 187 मीटर (613 फीट) टूर TotalEnergies बिल्डिंग पर चढ़ते ही अपनी बांहें ऊपर उठा लीं, जो फ्रांसीसी राजधानी के लॉ डिफेंस बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के ऊपर स्थित है. 

फोटो- रॉयटर्स
अपनी मंजिल पाने के बाद रॉबर्ट ने कहा कि मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि 60 साल का होना कुछ भी नहीं है. आप किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं. एक्टिव रह सकते हैं और कुछ शानदार चीजें कर सकते हैं. बता दें कि बीते महीने रॉबर्ट 60 साल के हो चुके हैं.  

फोटो- रॉयटर्स

रॉबर्ट ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि मैंने कई साल पहले खुद से वादा किया था कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा तो मैं उस टावर पर फिर से चढ़ूंगा क्योंकि फ्रांस में 60 साल का होना रिटायरमेंट का प्रतीक है.  

फोटो- रॉयटर्स

'स्पाइडरमैन' रॉबर्ट पहले भी कई मौकों पर TotalEnergies टावर पर चढ़ चुके हैं. वह जलवायु परिवर्तन को लेकर कार्रवाई की जरूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करते हैं.  

Advertisement

फोटो- रॉयटर्स

रॉबर्ट ने साल 1975 में चढ़ाई शुरू की थी. दक्षिणी फ्रांस में अपने गृहनगर वैलेंस के पास चट्टानों पर ट्रेनिंग की. इसके बाद 1977 में अकेले चढ़ाई की और तेजी से शीर्ष पर्वतारोही बन गए. तबसे उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई के बुर्ज खलीफा, एफिल टावर और सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज सहित दुनिया भर में 150 से अधिक ऊंची बिल्डिंग्स पर चढ़ाई की है.  

फोटो- रॉयटर्स

हालांकि रॉबर्ट को बिना अनुमत के चढ़ाई करते हुए पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. वह बिना हार्नेस के चढ़ाई करते हैं और अपने नंगे हाथों, चढ़ाई वाले जूतों की एक जोड़ी और पसीना पोंछने के लिए पाउडर चाक के एक बैग का उपयोग करते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement