टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए टैक्स और खर्च से जुड़े 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर फिर तीखा हमला बोला है. मस्क ने इस बिल को 'अमेरिका को दिवालिया करने वाला' बताते हुए अपने 20 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स से अपील की है कि वे सांसदों को फोन करके कहें कि 'Kill the Bill.'
एलॉन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अपने सीनेटर और सांसद को कॉल करें. अमेरिका को दिवालिया करना ठीक नहीं है. किल द बिल.

दरअसल, एलॉन मस्क लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इस बिल को बजट घाटा बढ़ाने वाला और आर्थिक अनुशासन को धोखा देने वाला करार दिया है.
ये भी पढ़ें- 'मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...', ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा Elon Musk का गुस्सा
एलन मस्क सरकारी विभाग 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) के चीफ रह चुके हैं, हालांकि अब इस विभाग को समाप्त कर दिया गया है. लिहाजा मस्क अब अपनी पूरी ताकत इस बिल के खिलाफ जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ा खर्च करने वाले ये बिल अमेरिका को तबाह कर रहे हैं. बस बहुत हो गया. मस्क का तर्क है कि इस बिल से अमेरिका का कर्ज 5 ट्रिलियन डॉलर तक और बढ़ेगा, और इससे देश बड़े घाटे की ओर तेजी से बढ़ेगा.

रिपब्लिकन नेताओं की प्रतिक्रिया
हालांकि कांग्रेस के कुछ शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने एलॉन मस्क की आलोचना को खारिज कर दिया. एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने मस्क की टिप्पणी को गुस्सा दिलाने वाला बताया. सीनेटर केविन क्रेमर (नॉर्थ डकोटा) ने कहा कि "मैं नहीं मानता कि बहुत से सीनेटर एलॉन की बातों में दिलचस्पी रखते हैं. वह मज़ेदार हैं, लेकिन हम गंभीर नीति निर्माता हैं, हमें हकीकत से निपटना होता है.
टेस्ला पर असर
बता दें कि ये बिल कुछ ऐसी सब्सिडी को खत्म करने की बात करता है, जिनका फायदा टेस्ला को मिलता है, जिससे मस्क का विरोध और तेज हो गया है. उन्होंने ट्रंप के इस बिल को 'घिनौना और घपलों से भरा' बताया. मस्क ने कहा कि मुझे खेद है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं हो रहा. ये खर्चों से भरा हुआ, गंदा बिल शर्मनाक है. जिन्होंने इसे वोट दिया है, उन्हें अपने किए पर शर्म आनी चाहिए.