scorecardresearch
 

बांग्लादेश में आखिर कब होंगे चुनाव? अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बता दी तारीख!

मोहम्मद यूनुस का बयान ऐसे समय पर आया है जब बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने राजधानी ढाका में एक विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में युवाओं के राजनीतिक अधिकारों की बहाली की मांग की गई.

Advertisement
X
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो)
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो)

बांग्लादेश में समय से पहले आम चुनाव की उठती मांगों के बीच अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने स्पष्ट किया है कि देश में आम चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच किसी भी समय कराए जा सकते हैं. उन्होंने यह बात जापान की राजधानी टोक्यो में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही, जहां वे आधिकारिक दौरे पर हैं.

यूनुस का बयान ऐसे समय पर आया है जब बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने राजधानी ढाका में एक विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में युवाओं के राजनीतिक अधिकारों की बहाली की मांग की गई.

मोहम्मद यूनुस ने अपने संबोधन में कहा, "जब चुनाव होते हैं, तो एक निर्वाचित सरकार जिम्मेदारी संभालती है और हम उसे सत्ता सौंप देते हैं. लोग लगातार यह जानना चाहते हैं कि चुनाव कब होंगे, क्योंकि राजनेता सत्ता तक पहुंचने के लिए बहुत अधीर हैं. मैं उन्हें कुछ समय से भरोसा दिला रहा हूं कि  चुनाव इस साल दिसंबर में भी हो सकते हैं और अगर कुछ प्रक्रियाएं धीमी रहीं, तो जून 2026 तक कराए जा सकते हैं." 

उन्होंने आगे कहा कि छह महीने का समय है हमारे पास. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हम सुधार कितनी तेजी से कर पाते हैं. यदि सुधार धीमे हुए, तो थोड़ा समय और लगेगा. लेकिन यह प्रक्रिया अनिश्चितकाल तक नहीं चल सकती जून 2026 तक हमें इसे हर हाल में पूरा करना होगा.

Advertisement

यूनुस के इस बयान को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता और चुनावों को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह वक्तव्य अंतरिम सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है, लेकिन विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें अब भी इस बात पर टिकी हैं कि क्या ये चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement