दुबई में मस्जिदों को महिलाओं के लिए दोबारा खोल दिया गया है. बीते एक साल से मस्जिदों में महिलाओं के जाने पर रोक लगी हुई थी. आधिकारिक तौर पर दुबई में मस्जिदों के इमामों को एक सर्कुलर के जरिए ये जानकारी दी गई है.
ये सर्कुलर दुबई के इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज डिपार्टमेंट (IACAD) की ओर से जारी किया गया है. इस सर्कुलर को रीओपनिंग ऑफ लेडीज प्रेयर हाल्स इन आल द मस्जिद्स ऑफ द एमीरेट ऑफ दुबई’ शीर्षक से जारी किया गया है.
सर्कुलर में कहा गया है कि ‘मस्जिदों में काम करने वालों से आग्रह है कि दुबई अमीरात में लेडीज प्रेयर हाल्स को 7 जून, 2021 को असर की नमाज से महिलाओं के लिए खोल दें.
सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि प्रेयर हाल में जो सख्त एहतियाती कदम पुरुषों के लिए हैं, वहीं महिलाओं के सेक्शन के लिए भी रहेंगे. सब के लिए मास्क अनिवार्य होगा. इसके अलावा नमाज पढ़ने के लिए खुद का ही कपड़ा (चादर) लाना होगा.
बता दें कि महिलाओं के लिए दुबई में प्रेयर हॉल्स पिछले साल मार्च से बंद थे. तब कोविड-19 केस बढ़ने की वजह से इबादत की जगहों पर पुरुषों और महिलाओं सभी का सार्वजनिक तौर पर इकठ्टा होना निलंबित कर दिया गया था.
हालांकि पुरुषों के लिए पिछले साल जुलाई में मस्जिदों को चरणबद्ध ढंग से सीमित संख्या के साथ खोलना शुरू किया गया था. दिसंबर में पुरुषों को शुक्रवार की नमाज पढ़ने की भी इजाजत दे दी गई. लेकिन महिलाओं के लिए ये रोक अभी तक जारी थी. इसके पीछे वजह यही बताई गई थी कि एक जगह पर लोग अधिक इकट्ठे न हों.
दुबई में मस्जिदों को सोमवार से दोबारा खोले जाने का महिलाओं ने स्वागत किया है.