scorecardresearch
 

बराक ओबामा की बेटियों का पीछा किये जाने के बाद व्हाइट हाउस बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों को लेकर जा रहे वाहनों के काफिले का एक कार द्वारा पीछा किये जाने के बाद व्हाइट हाउस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों को लेकर जा रहे वाहनों के काफिले का एक कार द्वारा पीछा किये जाने के बाद व्हाइट हाउस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

खुफिया सेवा के मुताबिक, उच्च सुरक्षा वाले इलाके के भीतर अधिकारियों ने पीछा करने वाली कार रोकी और फिर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया.

यह घटना मंगलवार शाम स्थानीय समयानुसार करीब चार बजकर 40 मिनट पर हुई. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस के भीतर विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ पहले से तय मुलाकात के तहत बातचीत कर रहे थे.

हालांकि, एक घंटे के बाद व्हाइट हाउस को खोल दिया गया.

पीछा करने वाली कार के चालक की पहचान 55 साल मैथ्यू ईवान गोल्डस्टीन के तौर पर हुई. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और अनधिकृत तरीके से प्रवेश करने के आरोप उस पर लगाए गए. आगे की कार्रवाई के लिए उसे शहर की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

बताया जाता है कि वह इंटरनल रेवेन्यू सर्विसेज में कार्यरत है और उसके पास व्हाइट हाउस के समीप स्थित ट्रेजरी बिल्डिंग में जाने के लिए पास था.

Advertisement
Advertisement