scorecardresearch
 

H-1B वीजा पर ट्रंप का वार, भारतीय होनहार हमारी जरुरत

ट्रंप के मुताबिक अमेरिका में शिक्षा लेकर कुछ तो यहीं नौकरी करने लगते हैं और कुछ भारत जाकर कंपनी खोलते हैं और लोगों को रोजगार देते हैं. ये उनकी बड़ी बात है

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारी डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय होनहार छात्रों की तारीफ की है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के तमाम इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को बाहर नहीं निकाला जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐसे मेधावी छात्रों की अमेरिका को जरूरत है.

भारतीय होनहार अमेरिका की जरुरत
एक इंटरव्यू के दौरान कानूनी इमीग्रेशन से जुड़े सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए तमाम देशों के छात्र आते हैं. उनमें भारतीय भी हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहें या नहीं, वो यहां आकर फीस का भुगतान करते हैं बेहतरीन तरीके से पढ़ाई करते हैं और हमारे हार्वर्ड जैसे संस्थानों में अव्वल भी आते हैं. अमेरिका को ऐसे ही छात्रों की जरुरत भी है.

भारतीय छात्रों के पास लक्ष्य
ट्रंप के मुताबिक अमेरिका में शिक्षा लेकर कुछ तो यहीं नौकरी करने लगते हैं और कुछ भारत जाकर कंपनी खोलते हैं और लोगों को रोजगार देते हैं. ये उनकी बड़ी बात है. एच-1बी वीजा के कुछ पहलुओं के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि जो छात्र यहां रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं और शिक्षा ग्रहण करते ही उन्हें यहां निकाल देना सही नहीं है. क्योंकि उनके पास बेहतरीन आइडियाज होते हैं.

Advertisement

एच-1बी वीजा खत्म करने के पक्ष में ट्रंप
दरअसल, अपने चुनावी अभियान के शुरू से ही ट्रंप एच-1बी वीजा को खत्म करने के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि इससे नुकसान अमेरिका का ही हो रहा है और फायदा भारत की बड़ी आईटी कंपनियां और बड़े आईटी प्रोफेशनल उठा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement