scorecardresearch
 

इंटरनेट यूजर्स ने की डोनाल्ड ट्रंप की खिंचाई, एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर बिगड़ा संतुलन तो लोग बोले- बाइडेन 2.0

न्यू जर्सी में एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त डोनाल्ड ट्रंप लड़खड़ा गए और गिरते-गिरते बचे. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रंप की खिंचाई कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रंप अक्सर ऐसी घटनाओं को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन का मजाक बनाते थे.

Advertisement
X
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त चर्चा में आ गए जब वे न्यू जर्सी में एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यूजर्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खिंचाई कर रहे हैं और उन्हें बाइडेन 2.0 बता रहे हैं. 

Advertisement

ट्रंप के इस वीडियो की तुलना कुछ लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान हुई ऐसी ही घटनाओं से की है. ये घटना तब हुई जब ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो कैंप डेविड के लिए एयर फोर्स वन में सवार होने जा रहे थे. दोनों ही कुछ समय के लिए सीढ़ियों पर अपना संतुलन खो बैठे थे.

सोशल मीडिया पर ट्रंप की हुई खिंचाई

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सार्वजनिक रूप से लड़खड़ाने का मजाक उड़ाया था. हालांकि, इस बार सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रंप का मजाक बना रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'जब बाइडेन के साथ ऐसा हुआ था तो राइट विंग मीडिया में कई दिनों तक इसकी चर्चा होती थी और एक नैरेटिव सेट किया जाता था. अब ट्रंप के ऐसा करने पर इसकी चर्चा नहीं होगी. इंसान फिसलते हैं, इसमें नई बात क्या है.'

Advertisement

एक अन्य ने लिखा, 'बाइडन 2.0 शुरू हो गया.'


कुछ ने टिप्पणी की, 'फिर से उनकी संज्ञानात्मक और न्यूरोलॉजिकल फिटनेस टेस्ट का वक्त आ गया है.'

एक यूजर ने मजाक में कहा, 'हाहा! 80 साल के हैं, फिर भी राष्ट्रपति बने हैं. बहुत उम्र हो गई है.'

एक्स पर एक यूजर ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा, 'कमाल है! हम तो छुट्टी की उम्मीद कर रहे थे.'

वहीं, ये घटना भले ही छोटी हो, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग इसे सामान्य मानवीय भूल मान रहे हैं. 

उसी दिन ट्रंप ने क्या कहा?

इस घटना से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मैरीलैंड के हैगर्सटाउन में पत्रकारों से बात की थी. उनसे लॉस एंजिल्स में आप्रवासन छापेमारी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के जवाब में इन्सररेक्शन एक्ट (Insurrection Act) के इस्तेमाल के बारे में सवाल किया गया.

ट्रंप ने जवाब दिया, 'ये इस बात पर निर्भर करता है कि विद्रोह हो रहा है या नहीं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोई विद्रोह हो रहा है तो ट्रंप ने कहा, 'नहीं, नहीं, लेकिन हिंसक लोग हैं और हम उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देंगे.' 

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास हर जगह सैनिक होंगे. हम अपने देश को बाइडन के समय की तरह तहस-नहस नहीं होने देंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement