scorecardresearch
 

Story of Oval Office: वो ओवल ऑफिस जहां बैठकर पूरा देश चलाते हैं राष्ट्रपति, पहले आयताकार था फिर अंडे की शक्ल में ऐसे बदल गया अमेरिकी राष्ट्रपति का दफ्तर

ओवल ऑफिस अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय का नाम है, जहां बैठकर राष्ट्रपति देश को कंट्रोल करते हैं. इसका आकार ओवल (अंडाकार) होने की वजह से इसे ओवल ऑफिस कहा जाता है. लेकिन हमेशा से इसका आकार ऐसा नहीं था. 

Advertisement
X
ओवल ऑफिस.
ओवल ऑफिस.

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं. वह अगले साल से राष्ट्रपति पद का कामकाज संभाल लेंगे. व्हाइट हाउस में बने ओवल ऑफिस (Oval Office) उनका आधिकारिक कार्यालय होगा, जहां से वह अमेरिकी सरकार चलाएंगे.

ओवल ऑफिस अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय का नाम है, जहां बैठकर राष्ट्रपति देश को कंट्रोल करते हैं. इसका आकार ओवल (अंडाकार) होने की वजह से इसे ओवल ऑफिस कहा जाता है. लेकिन हमेशा से इसका आकार ऐसा नहीं था. 

व्हाइट हाउस की वेस्ट विंग के दक्षिणी छोर में 1909 में ओवल ऑफिस का निर्माण कराया गया था. लेकिन उस समय यह राष्ट्रपति का अस्थाई कार्यालय हुआ करता था और अमेरिका का राष्ट्रपति बनने वाले हर शख्स ने अपनी पसंद के हिसाब से हर बार इसे रेनोवेट कराया.

लेकिन 1909 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड टाफ्ट ने ऑफिस का स्पेस बढ़ाने और स्थाई तौर पर इसे कार्यालय बनाने के लिए विशेष आर्किटेक्टर हायर किए थे.  वॉशिंगटन के आर्किटेक्ट नैथन सी. वेथ ने राष्ट्रपति कार्यालय के ऑफिस के विस्तार प्रोजेक्ट को डिजाइन किया. इस तरह ऑफिस का स्पेस बढ़ाने के दौरान इसका आकार ओवल हो गया.

Advertisement

अमेरिका के पहले राष्ट्रपित ने दफ्तर की सीधी दीवारों को अर्ध-गोलाकार के आकार में दोबारा बनवाया था. ऐसे में जब दफ्तर का स्पेस बढ़ाने की कोशिश की गई तो दीवारों के आकार को ध्यान में रखकर पूरा दफ्तर अंडाकार के आकार में तैयार हो गया.

ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति के डेस्क के पीछे तीन बड़ी खिड़कियां हैं. एक फायरप्लेस . दो बुककेस और चार दरवाजे हैं. पूर्वी दिशा का दरवाजा रोज गार्डन की तरफ खुलता है जबकि पश्चिमी दरवाजा एक प्राइवेट स्टडी रूम की तरफ जाता है. एक दरवाजा डाइनिंग रूम जबकि चौथा दरवाजा वेस्ट विंग के मुख्य गलियारे तक जाता है.

कितनी मिलती है राष्ट्रपति को सैलरी?

अमेरिकी राष्ट्रपति की सालाना तनख्वाह 4 लाख डॉलर यानी 3.36 करोड़ रुपये होती है. उन्हें खर्च के लिए अलग से सालाना 50 हजार डॉलर (42 लाख रुपये) मिलते हैं. राष्ट्रपति जब पहली बार व्हाइट हाउस में एंट्री करते हैं तो उन्हें 1 लाख डॉलर (करीब 84 लाख रुपये) मिलते हैं, जिससे वो घर को अपने हिसाब से सजा सकें. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति को एंटरटेन्मेंट और बाकी खर्चों के लिए 19 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) मिलते हैं. 

इस कार से सफर करते हैं राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी सीक्रेट सर्विस के एजेंट संभालते हैं. वो एयरफोर्स वन विमान से यात्रा करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी लिमोजिन कार में ही सफर करते हैं. इसे 'द बीस्ट' नाम दिया गया है. इस कार को अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने तैयार किया है. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है. ये कार इतनी सुरक्षित है कि इस पर न्यूक्लियर अटैक और केमिकल अटैक तक का असर नहीं होता. इस कार में मशीन गन, टियर गैस सिस्टम, फायर फाइटिंग और नाइट विजन कैमरा जैसे इक्विपमेंट होते हैं. जरूरत पड़ने पर कार से दुश्मन पर हमला भी किया जा सकता है.

Advertisement

कहां रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?

अमेरिका के राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ जहां रहते हैं, उसे 'व्हाइट हाउस' कहा जाता है. इससे पहले इसका नाम प्रेसिडेंट पैलेस, प्रेसिडेंट हाउस और एग्जीक्यूटिव मेंशन था. लेकिन, 1901 में राष्ट्रपति Theodore Roosevelt ने इसका नाम व्हाइट हाउस रख दिया.

व्हाइट हाउस इतना भव्य है कि इसमें 132 कमरें, 35 बाथरूम हैं और ये 6 मंजिला इमारत है. इसके अलावा इसमें 412 गेट, 147 खिड़कियां, 28 फायर प्लेस, 8 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट हैं. 

व्हाइट हाउस का किचन इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 140 मेहमानों को खाना सर्व किया जा सकता है. इसके तीन अहम हिस्से हैं, जिसमें ईस्ट विंग, वेस्ट विंग और एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस है. 6 मंजिलों को अलग-अलग लोगों के लिए बांटा गया है. दो फ्लोर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बिल्डिंग स्टाफ काम करता है, एक फ्लोर इवेंट और रिसेप्शन के लिए रिजर्व्ड रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement