scorecardresearch
 

राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही 645 लोगों की सजा माफ करेंगे ट्रंप, जानें- कौन हैं वो लोग

2020 राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक जो बाइडेन की जीत और डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद देश में हिंसा देखने को मिली थी. इसके बाद ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) का घेराव कर लिया था. ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. कैपिटल हिंसा के बाद से ही अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. 

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप. (AP Photo)
अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप. (AP Photo)

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में डंके की चोट पर कहा था कि वह छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले में शामिल अपने समर्थकों को माफी देंगे.

ट्रंप ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहले दिन ही तेजी से काम करूंगा. मैं इस सिस्टम को समझता हूं. यह काफी भ्रष्ट सिस्टम है. उन्होंने कहा कि उनकी (समर्थकों) जिंदगी बर्बाद कर दी गई. 

बता दें कि छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले में 1250 से अधिक लोगों को दोषी ठहराया गया. इनमें से 645 लोगों को कुछ दिनों से 22 सालों की सजा दी गई.

सजा सुनाए जाने के दौरान कैपिटल हिल पर हमला करने वाले ट्रंप के एक समर्थक फिलिप सॉन ग्रिलो ने मामले की सुनवाई कर रहे जज से कहा था कि ट्रंप उन्हें माफ कर देंगे. फिलिप को एक साल की सजा सुनाई गई है. ट्रंप के एक समर्थक को कैपिटल हिंसा मामले में 22 साल की सजा सुनाई गई है. इस शख्स का नाम एनरिक टेरियो है. एनरिक पर 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के कैपिटल हिल में हिंसा फैलाने के आरोप में राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था.

Advertisement

क्या है 6 जनवरी 2021 कैपिटल हिल हिंसा मामला?

2020 राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक जो बाइडेन की जीत और डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद देश में हिंसा देखने को मिली थी. इसके बाद ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) का घेराव कर लिया था. ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था. कैपिटल हिंसा के बाद से ही अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. 

दरअसल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के हाथों ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन ट्रंप ने व्हाइट हाउस खाली करने से इनकार कर दिया था. साथ ही सत्ता हस्तांतरण से भी इनकार किया था. लेकिन दबाव बढ़ने के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों की एक रैली बुलाई थी और इस रैली में उन्होंने कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद पर हमला करने के लिए उकसाया था.

ट्रंप के इस उकसावे के बाद छह जनवरी 2021 को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे जिनमें पुलिसकर्मी भी थे. इस मामले में बड़े पैमाने पर दंगाइयों को गिरफ्तार किया था और उन पर मुकदमा चला. ऐसे में कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही वह जेल में बंद अपने इन समर्थकों को रिहा करेंगे. खुद ट्रंप भी इससे कबूल कर चुके हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement