scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप नहीं जाएंगे पाकिस्तान, व्हाइट हाउस ने खारिज किया PAK मीडिया का दावा

व्हाइट हाउस ने कहा कि पाकिस्तानी समाचार माध्यमों में राष्ट्रपति की संभावित यात्रा योजनाओं के बारे में खबरें प्रसारित हो रही हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसी किसी यात्रा की घोषणा या पुष्टि नहीं है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के दौरे पर जा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप (Photo: AP)
पाकिस्तान के दौरे पर जा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप (Photo: AP)

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा के बारे में मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की ऐसी कोई यात्रा योजना नहीं है. व्हाइट हाउस ने कहा कि पाकिस्तानी समाचार माध्यमों में राष्ट्रपति की संभावित यात्रा योजनाओं के बारे में खबरें प्रसारित हो रही हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसी किसी यात्रा की घोषणा या पुष्टि नहीं है.

पाकिस्तान के जियो टीवी ने दावा किया था कि ट्रंप 18 सितंबर को इस्लामाबाद के दौरे पर आ सकते हैं. बता दें कि सितंबर में ही भारत में क्वाड नेताओं का समिट होना है. भारत इस समिट की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप भारत आ सकते हैं. लेकिन अभी तक इस बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच कई दिनों तक चले संघर्ष के बाद सीजफायर हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई मौकों पर दावा किया था कि उनकी वजह से ही दोनों देशों में सीजफायर हो पाया है. इस पर काफी विवाद भी हुआ था.

बीते दो दशकों में अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. आखिरी बार 2006 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पाकिस्तान गए थे.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement