scorecardresearch
 

दीपू दास लिंचिंग मामले में एक और गिरफ्तारी, बांग्लादेश पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी मोहम्मद राजीब

बांग्लादेश के मेमनसिंह में हिंदू युवक दीपू दास की बर्बर हत्या के मामले में पुलिस ने 23वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद राजीब को गाजीपुर इलाके से पकड़ा गया है. दीपू दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था और फिर बाजार में जला दिया था, जिसने वैश्विक स्तर पर आक्रोश पैदा किया था.

Advertisement
X
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास हत्या के आरोप में एक और आरोपी गिरफ्तार. (File photo: ITG)
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास हत्या के आरोप में एक और आरोपी गिरफ्तार. (File photo: ITG)

बांग्लादेश के मेमनसिंह में हिंदू युवक दीपू दास की भीड़ द्वारा की गई बर्बर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी मोहम्मद राजीब को गिरफ्तार किया है. राजीब पर मॉब लिंचिंग और हत्या में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर उसकी भूमिका की पुष्टि की है. आरोपी कई ठिकानों पर छिपा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस ने बताया कि भालूका पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने रविवार को दीपू दास हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गाजीपुर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद राजीब के रूप में हुई है.

दीपू दास की हत्या में शामिल है राजीब

पुलिस ने बताया कि राजीब पर हिंदू युवक दीपू दास की मॉब लिंचिंग और हत्या में शामिल होने का आरोप है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर राजीब की भूमिका की पुष्टि की है और इसके राजीब को गिरफ्तार किया गया है.  

पुलिस ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि मोहम्मद राजीब उन हमलावरों में शामिल था, जिन्होंने दीपू दास को घसीटकर बाहर निकाला था. सीसीटीवी कैमरों से मिले सुराग और गवाहों की गवाही ने उसकी मौजूदगी को पुख्ता किया. वह दीपू दास को बेरहमी से पीटने वालों में मुख्य रूप से शामिल था. वारदात के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छिप रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

भीड़ ने की दीपू दास की हत्या

आपको बता दें कि बांग्लादेश के मेमनसिंह चौक पर 28 दिसंबर को भीड़ ने हिंदू युवक दीपू दास की हत्या कर दी थी और उसे सरेआम जला दिया था. इस अमानवीय घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. एक बेगुनाह युवक को पीट-पीटकर मार देना और फिर उसे आग के हवाले करने की तस्वीरों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही प्रताड़ना की तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement