scorecardresearch
 

अफ्रीकी देश बुरुंडी में सैनिक केन्द्रों पर हमला, 90 लोगों की मौत

अफ्रीका के देश बुरुंडी में सेना का कहना है कि शुक्रवार को हुई हिंसा में मृतकों की संख्या 90 तक पहुंच गई है. राजधानी बुजुमबुरा में हुई इस हिंसा में आठ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. सेना के मुताबिक बुजुमबुरा में 34 शव में मिले हैं.

Advertisement
X
अफ्रीकी देश बुरुंडी हिंसा से प्रभावित
अफ्रीकी देश बुरुंडी हिंसा से प्रभावित

अफ्रीका के देश बुरुंडी में सेना का कहना है कि शुक्रवार को हुई हिंसा में मृतकों की संख्या 90 तक पहुंच गई है. राजधानी बुजुमबुरा में हुई इस हिंसा में आठ सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं. सेना के मुताबिक बुजुमबुरा में 34 शव में मिले हैं.

देश में शुरू हुई अशांति के दौर के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शव मिले हैं. नायकाबीगा जिले की कई सड़कों पर उन्होने खुद 21 शवों को देखा है. सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के अगले दिन ये शव मिले हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बदले की मंशा से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों से भी शव मिलने की खबरें आ रही हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस घर-घर जाकर खोजी अभियान के बहाने युवाओं को गिरफ्तार करने के बाद उनकी हत्या कर रही है.

Advertisement

हालांकि पुलिस ने बताया कि जो भी लोग मारे गए हैं वो सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमलों के आरोपी थे. अधिकारियों के अनुसार सशस्त्र हमलावरों ने संगठित तौर पर तीन जगहों पर स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया. इसमें नगागारा, मुसागा और मुजेजुरु शामिल हैं. सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान 12 विद्रोहियों को मार गिराया गया.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से अब तक यहां हुई हिंसा में 240 लोग मारे जा चुके हैं और दो लाख से ज़्यादा पड़ोसी देशों की तरफ पलायन कर गए हैं.

देश में हर रोज राष्ट्रपति कुरुनजीजा के विरोधी और उनके समर्थकों के मारे जाने की खबरें आती रहती हैं. बुरुंडी में इस साल मई में तख़्तापलट की कोशिश और राष्ट्रपति पियारन कुरुनजीजा के पद पर बने रहने के बाद से ही अशांति का माहौल है.

Advertisement
Advertisement