अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले शिकागो में हो रही डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को लेकर काफी चर्चा है. इस कन्वेंशन का तीसरा दिन काफी खास रहा क्योंकि इसकी शुरुआत वैदिक प्रार्थना के साथ हुई. जहां पुजारी ने देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की. इस दौरान भारतीय मूल के पुजारी राकेश भट्ट ने कहा कि अपने निजी मतभेदों को दूर रखकर राष्ट्र के लिए सभी के एकजुट होना होगा.
क्या बोले पुजारी राकेश भट्ट
पुजारी भट्ट ने कहा, 'भले ही हमारे बीच मतभेद हों, लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है, तो हमें एकजुट होना होगा और यह हमें सभी के लिए न्याय की ओर ले जाता है. हमारे दिलों को एक होकर धड़कने दो. सब कुछ समाज की भलाई के लिए. यह हमें शक्तिशाली बनाए ताकि हम एकजुट हो सकें और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकें.'
जानें कौन हैं राकेश भट्ट
राकेश भट्ट मार्यलैंड के शिव कृष्णा मंदिर के पुजारी हैं. उन्होंने बेंगलुरु के ओस्टीन कॉलेज से अंग्रेजी और कन्नड़ में डिग्री और जयचामराजेंद्र कॉलेज से संस्कृत की पढ़ाई की है. कुछ वर्षों तक उडुपी अष्ट मठ में पूजा-पाठ की. कुछ समय के लिए बद्रीनाथ और राघवेंद्र स्वामी कोइम में काम किया और जुलाई 2013 में श्री विष्णु मंदिर में पुजारी बने. भट्ट तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, अंग्रेजी, तुलु और संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हैं.
किसने-किसने किया संबोधित
बता दें कि डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के पहले दिन की थीम 'फॉर द पीपुल' थी. जब पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कन्वेंशन को संबोधित किया था. दूसरे दिन 'ए फाइट फॉर फ्रीडम' थीम के तहत पार्टी के कन्वेंशन को पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने संबोधित किया था. इसके अलावा कन्वेंशन को डफ एम्होफ, सीनेटर चक शुमर, हाउस माइनॉरिटी हकीम जेफ्रीज भी संबोधित करेंगे.
क्या है डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन
DNC डेमोक्रेटिक पार्टी का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है जो कि चार सालों में एक बार चुनाव से पहले होता है. इसकी शुरुआत 1832 को हुई थी. तब तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन को दूसरी बार पार्टी उम्मीदवार चुनने के लिए बाल्टीमोर में डेमोक्रेट्स कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे.इस बार यह कन्वेंशन शिकागो में हो रहा है.
बाइडेन ने ट्रंप पर बोला था हमला
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के बारे में बात करते हैं कि अमेरिका बिखरता हुआ देश है, तो उस संदेश के बारे में सोचें, जो दुनिया को जाता है. वह कहते हैं कि हम हार रहे हैं, असल में वह (ट्रंप) लूजर है. दुनिया के किसी एक ऐसे मुल्क का नाम बताओ, जो ये नहीं सोचता हो कि हम दुनिया में सबसे आगे हैं? अमेरिका जीत रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल की तुलना में अमेरिका अब अधिक समृद्ध और सुरक्षित है. ट्रंप लगातार अमेरिका में अपराध को लेकर झूठ बोलते हैं.