scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीकाः कोरोना की चपेट में 216 दिन रही HIV+ महिला, वायरस ने 32 बार बदला रूप

दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी से संक्रमित एक महिला 216 दिन तक कोरोना से जंग लड़ती रही. हैरत की बात ये कि इस दौरान कोरोना ने 32 बार अपना रूप बदला.

Advertisement
X
एक शोध में हुआ खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक शोध में हुआ खुलासा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीकी शोधकर्ताओं के शोध पत्र में दावा
  • दुनिया में कोरोना के इतने म्यूटेशन वाला पहला केस

कोरोना वायरस की महामारी पूरी दुनिया में तबाही मचा रही है. बार-बार अपना रूप बदल रहे कोरोना ने वैज्ञानिकों और चिकित्सकों को भी हैरत में डाल दिया है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी से संक्रमित एक महिला 216 दिन तक कोरोना से जंग लड़ती रही. हैरत की बात ये कि इस दौरान कोरोना ने 32 बार अपना रूप बदला.

मेडआरएक्स-4 जर्नल में प्री प्रिंट के तौर पर प्रकाशित एक शोध पत्र में डरबन के क्वाजुलू नटाल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है. इस शोध पत्र के मुताबिक 36 साल की एचआईवी संक्रमित महिला के शरीर में स्पाइक प्रोटीन में 13 म्यूटेशन देखे गए. शोधकर्ताओं के मुताबिक यही प्रोटीन कोरोना वायरस को प्रतिरोधक तंत्र के हमले से बचाता है.

शोधकर्ताओं का दावा है कि करीब 19 ऐसे परिवर्तन थे जिनमें कोरोना का व्यवहार बदलने की क्षमता थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोधकर्ता तुलियो डि ओलिवेरा ने बताया कि यदि इस तरह के और मामले सामने आते हैं तो इस आशंका को और बल मिलेगा कि एचआईवी संक्रमण कोरोना के नए स्वरूपों का स्रोत हो सकता है.

उन्होंने कहा कि एचआईवी के अधिकतर मरीज कोरोना संक्रमण को लेकर अधिक संवेदनशील होते हैं. इसकी वजह कमजोर इम्यूनिटी है. ओलिवेरा के मुताबिक ऐसे मरीजों पर कोरोना वायरस का असर लंबे समय तक रहता है और ऐसा ही इस महिला के मामले में भी देखा गया. उन्होंने अध्ययन के दौरान एक महीने से अधिक समय तक वायरस की चपेट में रहे चार और एचआईवी संक्रमित मिलने का दावा किया.

Advertisement

लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक मरीज के शरीर में कोरोना की जेनेटिक संरचना में करीब दो दर्जन म्यूटेशन का मामला कभी सामने नहीं आता. इस महिला में भी कोरोना संक्रमण के मामूली लक्षण उभरे थे. ये अध्ययन कोरोना की चपेट में आए करीब 300 एचआईवी पीड़ितों पर किया गया. यह महिला भी इन्हीं मरीजों में शामिल थी.

 

Advertisement
Advertisement