scorecardresearch
 

'भारतीय नौसेना का दिल से आभार...', समंदर में भारत के एक्शन पर आया चीन का रिएक्शन

केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में भयानक आग लगी थी. इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक कंटेनर शिप एमवी वान हाई 503 से इमरजेंसी अलर्ट मिला था. यह जहाज 7 जून 25 को 22 क्रू मेंबर्स के साथ श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसे 10 जून को पहुंचना था.

Advertisement
X
सिंगापुर के कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 में लगी थी आग
सिंगापुर के कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 में लगी थी आग

केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में विस्फोट के बाद भयानक आग लगी थी. यह आग अरब सागर में लगी थी, जिसके बाद भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने जहाज पर सवार चालक दल को सुरक्षित बचाया था. अब इसे लेकर चीन ने भारतीय नौसेना का आभार जताया है.

Advertisement

सिंगापुर के कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे. इनमें से 18 को सुरक्षित बचाया गया. इनमें से 14 चीन और छह ताइवान के नागरिक थे. 

भारत में चीन की राजदूत यू जिंग ने कहा कि नौ जून को एमवी वान हई 503  जहाज में आग लगी थी. यह आग केरल के अजिक्कल से 44 नॉटिकल मील दूर लगी थी. जहाज पर चालक दल के कुल 22 लोग सवार थे जिनमें से 14 चीन के और ताइवान के छह नागरिक थे. हम भारतीय नौसेना की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका दिल से आभार जताते हैं. हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

बता दें कि केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में भयानक आग लगी थी. इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक कंटेनर शिप एमवी वान हाई 503 से इमरजेंसी अलर्ट मिला था. यह जहाज 7 जून 25 को 22 क्रू मेंबर्स के साथ श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसे 10 जून को पहुंचना था.

Advertisement

धमाके की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट गार्ड की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन आग धीरे-धीरे शिप पर रखे बाकी कंटेनर्स में भी फैल गई थी. इसके बाद 18 क्रू मेंबर लाइफ सेविंग राफ्ट पर सवार होकर जहाज से बाहर निकले थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement