scorecardresearch
 

Corona Cases: बढ़ती जा रही सख्ती, शंघाई में पहले से लागू 5 दिन का लॉकडाउन और कड़ा हुआ

चीन के शंघाई में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिए व्यापक पैमाने पर जांच करने के वास्ते सोमवार से दो साल में लगाया गया सबसे सख्त लॉकडाउन शुरू हो गया. शंघाई ने इससे पहले कोविड के मामले आने पर सीमित लॉकडाउन लगाया था, जिनमें रिहायशी परिसरों और कार्य स्थलों को बंद किया गया था.

Advertisement
X
शंघाई में लॉकडाउन के कारण सड़कें सूनी हो गईं (फोटो रॉयटर्स)
शंघाई में लॉकडाउन के कारण सड़कें सूनी हो गईं (फोटो रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शंघाई में वुहान के बाद लागू है सबसे सख्त लॉकडाउन
  • हर दिन करीब 4400 कोविड के केस सामने आ रहे

चीन के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर शंघाई में सोमवार को दो साल बाद सबसे सख्त लॉकडाउन शुरू किया गया लेकिन एक दिन बाद ही लॉकडाउन को और भी सख्त कर दिया गया. चीन सरकार ने मंगलवार को दो-चरण के COVID-19 लॉकडाउन के पहले चरण को और कड़ा करते हुए कुछ खास लोगों के लिए कहा कि जब तक उनकी कोरोना जांच नहीं हो जाती वे घर में रहें क्योंकि यहां हर दिन 4,400 से अधिक केस आ रहे हैं. हुआंगपु के पूर्व में रहने वालों को सोमवार को उनके आवासी परिसर में ही कैद कर दिया गया था, लेकिन उन्हें इस चीज की छूट दे दी गई थी कि वे परिसर में घूम सकते हैं. वहां के तीन निवासियों ने रॉयटर्स से बताया कि उन्हें अभी अपने घरों से बाहर कदम रखने की अनुमति नहीं है.

तेजी से की जा रही जांचें

जाचं के लिए बनाई खास रणनीति

26 मिलियन आबादी वाले शंघाई में लॉकडाउन के दूसरे दिन अधिकारियों ने शहर को हुआंगपु नदी और पुडोंग के पूर्वी वित्तीय और औद्योगिक जिले तक बांट कर खास तरीके से टेस्टिंग करने की रणनीति बनाई है. शंघाई में कोरोना के 4381 केस सामने आए हैं. हालांकि ये आंकड़े वैश्विक मानकों के अनुसार सामान्य है. 

17 हजार कर्मियों ने 82.60 लाख टेस्ट किये

नगर स्वास्थ्य आयोग की अधिकारी वू किआनयू ने बताया कि लोगों से अनुरोध किया है कि न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग के तहत वे अपने अपार्टमेंट को न छोड़ें यहां तक ​​कि पालतू जानवरों को टहलने या कचरा बाहर फेंकने भी न जाएं. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले शहर में 17,000 कर्मियों ने 8.26 मिलियन जांचें कीं. वू ने कहा, "बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ, सामुदायिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आगे आकर बहुत मेहनत की.

Advertisement

आवासीय परिसर में लोगों को घूमने की छूट

सोशल मीडिया के जरिए लोग मांग रहे मदद

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हालात ऐसे हैं कि वहां लोग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए अपना फ्रस्टेशन दिखा रहे हैं. चिकित्सा सेवाओं को लेकर संघर्ष कर रहे लोग वीबो प्लेटफॉर्म के जरिए रिश्तेदारों से मदद मांग रहे हैं. हालांकि चीन वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए प्रभावी लॉकडाउन लगा रहा है.

'फिर आ सकती है कोविड की एक बड़ी लहर'

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय में बायोस्टैटिस्टिक्स के विशेषज्ञ एड्रियन एस्टरमैन ने दावा किया, "ऑस्ट्रेलिया और दुनिया में अन्य देशों के हालात देखकर स्पष्ट हो चुका है कि ओमिक्रॉन के खिलाफ लॉकडाउन प्रभावी नहीं हैं, इसलिए अभी एक बड़ी लहर आ सकती है."

सड़कों पर खड़े अवैध वाहन हटाए जा रहे

राज्य मीडिया द्वारा प्रकाशित ड्रोन फुटेज में शहर के लुजियाज़ुई वित्तीय जिले की गगनचुंबी इमारतों के नीचे खाली सड़कें दिखाई दे रही हैं. पूर्व में सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है. सभी अवैध वाहनों को सड़कों से हटाने का आदेश दिया गया है.

लॉकडाउन से शंघाई की अर्थव्यवस्था को नुकसान

शहर के पश्चिम में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि वह महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बहुत कम स्टाफ को ऑफिस बुला रहा है जबकि अन्य घर से काम कर रहे हैं. ग्लोबल टाइम्स के कम्युनिस्ट पार्टी के टैब्लॉइड ने पेकिंग यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्री काओ हेपिंग के हवाले से कहा कि भले ही इस लॉकडाउन से शहर का विकास प्रभावित होगा लेकिन राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को इससे बहुत नुकसान नहीं होगा.

Advertisement

प्रशासन ने भोजन की कमी पर मांगी माफी

पूर्वोत्तर में जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन शहर ने अपने 8.5 मिलियन निवासियों से नियंत्रण उपायों के कारण भोजन की कमी होने से माफी मांगी. वहीं सिक्योरिटीज टाइम्स ने बताया कि शेनझेन का विनिर्माण केंद्र शटडाउन के बाद खुद को तेजी से संभाल रहा हालांकि कई कंपनियां चुनौतियों का सामना कर रही हैं.

शंघाई डिज्नी पार्क और टेस्ला प्लांट बंद

लॉकडाउन के दूसरे चरण में हुआंगपू नदी के पश्चिमी इलाकों में शुक्रवार से पांच दिवसीय लॉकडाउन रहेगा. कार्यालय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी निलंबित रहेंगी. शंघाई डिज्नी पार्क भी बंद कर दिया गया है. वाहन निर्माता टेस्ला ने भी शंघाई संयंत्र में उत्पादन बंद कर दिया है.

 

Advertisement
Advertisement